कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने से पहली ही खो गया था पूजा हेगड़े का मेन बैग, टेंशन मे ऐसे किया जुगाड़
पूजा हेगड़े का जलवा कान फिल्म फेस्टिवल में बरकार है। उनके लुक के हर तरफ चर्चे है। वो जैसी ही रेड कार्पेट पर आई लोग उनसे नज़रे नहीं हटा पाए। उनका ग्लैमरस अंदाज़ इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक बड़ा ही शॉकिंग खुलासा किया।
04:47 PM May 20, 2022 IST | Desk Team
पूजा हेगड़े का जलवा कान फिल्म फेस्टिवल में बरकार है। उनके लुक के हर तरफ चर्चे है। वो जैसी ही रेड कार्पेट पर आई लोग उनसे नज़रे नहीं हटा पाए। उनका ग्लैमरस अंदाज़ इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक बड़ा ही शॉकिंग खुलासा किया। आपको बता दे, जब पूजा हेगड़े ने कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा तब सभी की निगाहें उनपर ही आकर टिक गईं।
Advertisement
लेकिन कान फिल्म फेस्टिवल से पहले ही एक्ट्रेस के साथ एक बड़ी गड़बड़ हो गई थी, जिसकी वजह से पूजा और उनकी पूरी टीम टेंशन में आ गई थी। इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। पूजा हेगड़े ने बताया कि कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने से पहले ही उनका बैग खो गया था। इस बैग में उनकी ड्रेस, मेकअप का सामान सबकुछ रखा हुआ था।
पूजा ने बताया कि, ‘इवेंट में पहुंचने से पहले ही मेरा मेन बैग खो गया, जिसमें मेरा मेकअप, आउटफिट, हेयर प्रोडक्ट्स सबकुछ रखा था। ये बैग पैरिस में कही छूट गया। शुक्र है कि मैं अपने साथ कुछ रियल जूलरी लाई थी, जो मैंने पहनी। हम परेशान हो गए थे लेकिन रो नहीं सकते थे क्योंकि हमारे पास इतना टाइम नहीं था। मुझसे ज्यादा मेरी मैनेजर परेशान थी और मैं ऐसी थी अच्छा ठीक है। चलो कार में बैठो और क्या करना है सोचते हैं। मैंने आउटफिट के बारे में सोचा मेरी टीम भागदौड़ करके नए हेयर प्रोडक्ट्स, मेकअप लेकर आई। सभी लोग टाइम देखकर काम कर रहे थे।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हमने न लंच किया न ब्रेकफास्ट किया। मैंने पूरे दिन का पहला मील रात में रेड कार्पेट की वॉक के बाद खाया। तो ये काफी हेक्टिक हो गया था। मेरे हेयरस्टाइलिस्ट को फूड प्वॉइजनिंग हो गई थी लेकिन वह मेरे बाल बना रहा था। मेरे पास बेहतरीन टीम है और मैं यहां उन लोगों की वजह से हूं।’
पूजा बताती हैं, ‘मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे पास आकर कहा हमने चेक किया है, आपका एक बैग था। तो मैंने कहा नहीं दो बैग थे। फिर हमें पता चला एक बैग इंडिया में ही कार में छूट गया और दूसरा यहां…और मैं कह रही थी क्या हो रहा है यहां। मैं उस वक्त सच में दुखी हो गई थी। लेकिन फाइनली रेड कार्पेट पर सबकुछ अच्छे से हो गया।’
Advertisement