W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Poonam Pandey Controversy: लव कुश रामलीला समिति का बड़ा फैसला, Poonam Pandey नहीं बनेंगी मंदोदरी

06:41 PM Sep 23, 2025 IST | Anjali Dahiya
poonam pandey controversy  लव कुश रामलीला समिति का बड़ा फैसला  poonam pandey नहीं बनेंगी मंदोदरी
Poonam Pandey Controversy
Advertisement

Poonam Pandey Controversy: पुरानी दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में पूनम पांडे अब मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाएँगी। लोकप्रिय रामलीला के आयोजकों ने राजधानी में एक सम्मेलन आयोजित कर अपनी समिति के निर्णय की घोषणा की। यह निर्णय काफ़ी विचार-विमर्श के बाद लिया गया क्योंकि इस खबर के प्रकाशित होने के बाद से ही उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों से लगातार आपत्तियाँ मिल रही थीं। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष मंदोदरी (महाकाव्य रामायण में रावण की पत्नी) की भूमिका किसी अन्य कलाकार द्वारा निभाई जाएगी।

Poonam Pandey Controversy

कमेटी ने लिखा पत्र-हमें माफ करें

Poonam Pandey Controversy
Poonam Pandey Controversy

रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने एक बयान में कहा: "पूनम पांडे ने समिति के निमंत्रण पर शुरुआत में मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए हामी भरी थी। हालाँकि, उनके नाम की घोषणा के बाद, कई संस्थाओं और समूहों ने आपत्तियाँ उठाईं, जो समिति के अनुसार, रामलीला के मूल उद्देश्य - भगवान श्री राम के संदेश को समाज तक पहुँचाने - में बाधा बन सकती हैं।"

समिति ने पूनम पांडे को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी हैं और उम्मीद जताई है कि वह उनके फैसले को समझेंगी और स्वीकार करेंगी। इस बीच, अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो संदेश में घोषणा की थी कि वह इस भूमिका को निभाने के लिए उत्सुक हैं और खुद को शुद्ध करने की प्रक्रिया में, उन्होंने नवरात्रि के सभी नौ दिन उपवास रखने का फैसला किया है।

पूनम पांडे ने किया था पोस्ट

Poonam Pandey Controversy
Poonam Pandey Controversy

बता दें कि कल ही यानी सोमवार को ही पूनम पांडे ने एक वीडियो भी शेयर किया था और उसके जरिए बताया था कि वो इस किरदार को निभाने के लिए कितनी उत्साहित हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि मैं नवरात्र के लिए पूरे नौ दिनों का व्रत भी रखूंगी। मंदोदरी को रोल मिलने के बाद से ही उनके खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई जा रही थी और इस विवाद को देखते हुए ही कमेटी ने ये फैसला लिया कि उन्हें इस रोल से हटा दिया जाए। अब उनकी जगह मंदोदरी का किरदार कोई और निभाएगा।

इंदौर के महामंडलेश्वर ने जताई थी आपत्ति

Poonam Pandey Controversy
Poonam Pandey Controversy

इससे पहले मंगलवार को इंदौर में महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने भी कड़ा बयान देते हुए कहा कि पूनम पांडे इस भूमिका के योग्य नहीं हैं। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मंदोदरी का चरित्र आदर्श और मर्यादा का प्रतीक है, जबकि पूनम पांडे की छवि उस पवित्रता के अनुरूप नहीं है। कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पूनम पांडे मंदोदरी के लायक नहीं हैं, वह तो शूर्पणखा के किरदार के लिए उपयुक्त लगती हैं।"

उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा, "रामलीला में अलग-अलग पात्र होते हैं, तो किसी को राम, सीता या रावण का किरदार उसकी छवि और व्यक्तित्व को देखकर दिया जाता है। ऐसे में यदि पात्रों का चयन उनकी छवि के विपरीत किया जाएगा तो धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।”

बाबा ने आयोजकों से मांग करते हुए कहा था कि पूनम पांडे को मंदोदरी की जगह अन्य कोई भूमिका दी जाए, ताकि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि यदि समय रहते इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो संत समाज व्यापक स्तर पर विरोध करेगा। इस पूरे मामले पर संत समाज का कहना था कि धार्मिक आयोजनों में पात्रों का चयन सोच-समझकर होना चाहिए, क्योंकि रामलीला केवल मनोरंजन नहीं बल्कि आस्था और आदर्शों का मंचन है।

Also Read: Poonam Pandey Controversy : मेरा तन शुद्ध होगा.. मंदोदरी कॉन्ट्रोवर्सी पर Poonam Pandey ने लिया ऐसा संकल्प, वीडियो मैसेज हुआ वायरल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×