पूनम पांडे का खुलासा, कलाई काटी, ज़हर पिया और सातवें फ्लोर से कूदकर जान देने का भी किया था इरादा !
पूनम पांडे से जुड़े सनसनीखेज राज सामने आए हैं। दरअसल, हाल ही में पूनम पांडे ने अपने गुजरे दिनों को याद करते हुए खुद से जुड़े सीक्रेट्स रिवील किए। उन्होंने बताया कि जब वह एक्स हस्बेंड सैम बॉम्बे के साथ अब्यूजिव रिश्ते में थीं, तब उन्होंने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी।
02:33 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team
कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। जबसे ये शो शुरू हुआ है ऑडियंस इस शो पर खूब प्यार लुटा रही है। वही मेकर्स भी शो के फैंस के लिए नए- नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहे है। वही कंटेस्टेंट्स भी रोज़ चौंकाने वाले खुलासे कर रहे है। अबतक कई ऐसी कैदी है जो दर्शको को अपने पर्सनल लाइफ के सीक्रेट रिवील कर हैरत में डाल चुके है।
Advertisement
अब इसी कड़ी में पूनम पांडे से जुड़े सनसनीखेज राज सामने आए हैं। दरअसल, हाल ही में शो के जजमेंट डे पर पूनम पांडे ने अपने गुजरे दिनों को याद करते हुए खुद से जुड़े सीक्रेट्स रिवील किए। उन्होंने बताया कि जब वह एक्स हस्बेंड सैम बॉम्बे के साथ अब्यूजिव रिश्ते में थीं, तब उन्होंने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी।
पूनम में कहा, ‘मैंने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सैम बॉम्बे से मुझे वो इज्जत नहीं मिली, जिसकी मैं हकदार थी। इसके बाद मैंने शराब पीना शुरू कर दिया। कई बार अपनी कलाई काटी।’
पूनम पांडे ने आगे बताया कि एक बार उन्होंने जहर पी लिया था और यहां तक कि उन्होंने अपनी बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूदकर जान देने के बारे में भी सोचा था। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है, पूनम पहले भी कई बार खुद से जुड़े ऐसे खुलासे कर चुकी हैं।
पूनम यहां तक बता चुकी हैं कि उन्हें कुत्ते की तरह पीटा गया है, उन्हें बेडरूम में बंद कर दिया गया और फोन का इस्तेमाल तक नहीं करने दिया गया। इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं और अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था।
Advertisement