Poonam Pandey to play Mandodari: दिल्ली की फेमस रामलीला में मंदोदरी बनेंगी Poonam Pandey, Arya Babbar निभाएंगे रावण का किरदार
Poonam Pandey to play Mandodari: दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में होने वाली लव कुश रामलीला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 22 सितंबर को यह शुरू होगी, जो 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस रामलीला में 45 के करीब एक्टर्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस साल लव कुश रामलीला में नज़र आने वाले कलाकारों की सूची में पूनम पांडे भी शामिल हो गई हैं और यह कोई मज़ाक नहीं है! वह लाल किला मैदान में रामायण के नाट्य रूपांतरण में मंदोदरी (रावण की पत्नी) की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके साथ अभिनेता आर्य बब्बर भी लोकप्रिय लव कुश रामलीला में राक्षस राजा रावण की भूमिका निभाएंगे।
Poonam Pandey to play Mandodari
मंदोदरी बनने के लिए Poonam Pandey ने कहा
राजधानी की सबसे पुरानी रामलीलाओं में से एक का आयोजन करने वाली लव कुश रामलीला समिति के सदस्यों को लिखे एक पत्र में पूनम ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है: "मेरे लिए यह बेहद खुशी और गर्व की बात है कि मुझे इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है... रामलीला सिर्फ़ एक धार्मिक आयोजन नहीं है। बल्कि, यह हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है। इसमें शामिल होकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूँ। मैं पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूँ।"
Arya Babbar वास्तव में इस भूमिका को दोहराएंगे क्योंकि वह पहले छोटे पर्दे पर रावण का किरदार निभा चुके हैं। 2015 की बात याद करें, जब आर्य संकट मोचन महाबली हनुमान नामक पौराणिक टेलीविजन शो में शामिल हुए थे। उस समय, अभिनेता ने एक बयान में कहा था: "मैं हमेशा से रावण के किरदार से मोहित रहा हूँ... मेरा मानना है कि वह अब तक रचा गया सबसे रंगीन किरदार है। उसके जीवन काल में हर मानवीय भावना को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया है।"
यह पहली बार होगा जब दर्शक पूनम पांडे और आर्य बब्बर को रामलीला में इन प्रतिष्ठित पौराणिक पात्रों का एक साथ अभिनय करते देखेंगे। दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला समितियों में से एक के सहयोग से, यह जोड़ी इस साल लाल किले में होने वाले उत्सव में एक नयापन लाएगी।
Poonam Pandey के बारे में
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से पूनम का नाम विवादों से जुड़ रहा है और उनका बोल्ड अंदाज तो हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है। कानपुर में जन्मी एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत बतौर मॉडल हुई थी। साथ ही कई फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं, जिसमें नशा, लव इज पॉइजन, मालिनी एंड कंपनी, द वीकेंड समेत कई नाम शामिल हैं। हालांकि, अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद वो जमकर ट्रोल हुईं. उनके मुताबिक वो कैंसर के खिलाफ एक जागरुकता अभियान था, पर लोगों ने ट्रोल किया।