Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गरीबों की जरूरतें करेंगे पूरी

NULL

06:47 PM May 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों की आर्थिक और सामाजिक जरूरतें पूरी करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना गरीबों का संबल है, यह गरीबी दूर करने का प्रभावी प्रयास है। यह बात मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के क्रियान्वयन कार्य की समीक्षा करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्य सचिव बीपी सिंह और पुलिस महानिदेशक आरके शुक्ला भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी दूर करने के लिये दो कार्य आवश्यक हैं। पहला गरीबों की आमदनी बढ़ाई जाये, दूसरा उनको सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें। उन्होंने कहा कि आजीविका के नये अवसरों के साथ ही गरीबों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों में सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के कार्य किये गये हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना व्यापक पहल है।

उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के भेदभाव के बिना सभी गरीबों को सामाजिक और आर्थिक संबल प्रदान करने का यह प्रयास है। मुख्यमंत्री को बैठक में बताया गया कि योजना के हितग्राहियों की सूची का वाचन एक जून से ग्राम सभाओं में किया जायेगा।

योजना की निगरानी के लिये पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जा रहा है। समिति में श्रमिकों का प्रतिनिधित्व भी होगा। उन्होंने बताया कि विगत एक अप्रैल से आगामी 31 मई तक की अवधि के दौरान पंजीकृत हितग्राहियों को हितलाभ आगामी 13 जून को दिये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण ग्राम और जनपद पंचायतों में पूर्वान्ह 11 बजे और नगरीय निकायों में शाम 7 बजे किया जायेगा।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article