Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पोस्ट ऑफिस आपको बनाएगा लखपति, छोटे निवेश पर पाएं 35 लाख रुपये, इस तरह उठा सकते है लाभ

अगर आप कहीं रिस्क लिए बिना निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी।

04:07 PM Apr 08, 2022 IST | Desk Team

अगर आप कहीं रिस्क लिए बिना निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी।

अगर आप रिस्क लिए बिना निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी। पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आपको पूरे 35 लाख रुपये का फायदा हो सकता है साथ हे साथ यह एकदम सुरक्षित होती है। पोस्ट ऑफिस में आपको पैसा वापस मिलने की गारंटी होती। यह एक तरह की बीमा स्कीम है, जिसमें आपको हर महीने सिर्फ 1500 रुपये का निवेश करना होता है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 35 लाख रुपये पा सकते हैं। 
Advertisement
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 55 साल होती है। इस योजना में मैच्योरिटी (Maturity) की राशि निवेशक के अधिकतम 80 साल की उम्र पर मिल सकती है। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु स्कीम के पूरी होने से पहले हो जाती है तो इस स्थिति में योजना के सारे पैसे निवेशक के नॉमिनी को दे दिए जाते हैं। 
इस योजना के तहत निवेशक को कम से कम 10 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये निवेश कर सकता है। अगर की कारण वश निवेशक योजना की प्रीमियम राशि देने में चूक जाता है तोह उसे एक महीने का अधिक समाये दिया जाता है। 
कैसे उठा सकते है 35 लाख तक का फायदा ? 
अगर आप इस स्कीम में 19 साल से निवेश करना शुरू करते हैं और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदते हैं तो आप 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। 
55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
ग्राम सुरक्षा योजना में सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप इस योजना पर लोन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। मगर लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 4 साल लगातार प्रीमियम भरना आवश्यकहोता है। 
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश करने के लिए आप अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट Rural Postal Life Insurance  पर क्लिक करके भी इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
Advertisement
Next Article