‘Baaghi 4’ का पोस्टर आउट, Tiger Shroff बोले- ‘जिसने मुझे पहचान दी, अब वही पहचान बदलेगा’
‘बागी 4’ का धमाकेदार पोस्टर जारी, टाइगर श्रॉफ ने किया बड़ा ऐलान
फिल्म को लेकर क्या बोले टाइगर?
टाइगर श्रॉफ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बागी 4’ का नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया, अब वही फ्रैंचाइजी मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह निश्चित रूप से पहले जैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे और प्यार देंगे जैसे आपने 8 साल पहले दिया था।’
कब रिलीज होगी बागी 4?
बागी 4 में सोनम बाजवा के अलावा एक और अभिनेत्री नजर आ सकती है। हालांकि, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बागी 4 की रिलीज डेट की की बात करें तो एक साल पहले ही इसकी बुकिंग कर ली है। 5 सितंबर 2025 को टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि इससे पहले बागी फ्रेंचाइजी के 3 पार्ट्स रिलीज हुए हैं और कमाल की बात ये है कि तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है।