JDU और RJD में छिड़ा पोस्टर वॉर
बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच उनकी सरकार के पंद्रह-पंद्रह वर्षों के कार्यकाल की तुलना को लेकर पोस्टर युद्ध छिड़ गया है।
03:32 PM Jan 03, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच उनकी सरकार के पंद्रह-पंद्रह वर्षों के कार्यकाल की तुलना को लेकर पोस्टर युद्ध छिड़ गया है।
Advertisement
Advertisement
जदयू की ओर से दो दिन पूर्व राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर राजद के 15 साल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 15 साल के कार्यकाल की तुलना की गई है। पोस्टर के माध्यम से लालू-राबड़ सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल के काम का लेखा-जोखा मांगा गया है। इस पोस्टर के आधे हिस्से में राजद सरकार के समय के बिहार को दर्शाया गया।
Advertisement
पोस्टर में यह बताया गया है कि राजद सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में सड़क पर बड़-बड़ गड्ढे थे और उनमें पानी भरे रहते थे। इसी तरह हथियारों से लैस लोग खून खराबा किया करते थे। घरों में बिजली नहीं रहने के कारण लोग लालटेन की रोशनी में रहने को विवश थे।
वहीं, पोस्टर के दूसरे हिस्से में जदयू सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को दिखाया गया है। जदयू के समय पक्की सड़कें एवं फ्लाईओवर पर फर्राटे से दौड़ते वाहन तेजी से आगे बढ़ रहे है, छात्राएं निडर होकर साइकिल से स्कूल जा रही हैं और बिजली की कोई कमी नहीं। बिजली की रोशनी के आगे लालटेन की कोई जरूरत नहीं रह गई है।
वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने भी जदयू के पोस्टर का जवाब देते हुए अपना पोस्टर जारी किया है। राजद के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सिर पर झूठ की टोकरी रखे दिखाया गया है।
पोस्टर में दिखाया गया है कि दोनों नेताओं में से एक ने जूता और दूसरे ने चप्पल पहन रखा है। दोनों नेता महंगाई, बाढ़-सुखाड़ एवं शराब माफिया तथा घोटाले जैसी कटीली झाड़यिं के बीच सिर पर टोकरी लिए गुजरते नजर आ रहे हैं। श्री कुमार के कंधे पर मुख्यमंत्री की कुर्सी तनी हुई दिखाई गई। पोस्टर में दोनों नेता जिस टोकरी को अपने सिर पर रखे हुए हैं उसे झूठ की टोकरी का नाम दिया गया है।
राजद के दूसरे पोस्टर में अपनी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के 15 वर्ष और जदयू सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल की तुलना की गई है। राजद ने पोस्टर के माध्यम से दुनिया दिखाने की कोशिश की है कि कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में गरीबों की शिक्षा के लिए काम किया है।

Join Channel