बिहार में लालू यादव के खिलाफ लगा करप्शन मेल और अपराध गाथा का पोस्टर
पोस्टर में लालू सरकार के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र है। पोस्टर में चारा घोटाले, हिंसा, बाढ़ की तस्वीरें और ‘करप्शन मेल’ लिखा गया है।
06:45 AM Jan 24, 2020 IST | Desk Team
बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार जारी है। शुक्रवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्टर में लालू यादव एक किताब लिए खड़े है जिसपर ‘अपराध गाथा’ लिखा गया है।
पोस्टर में लालू सरकार के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र है। पोस्टर में चारा घोटाले, हिंसा, बाढ़ की तस्वीरें और ‘करप्शन मेल’ लिखा गया है। बता दें की इससे पहले गुरुवार को आरजेडी ने पोस्टर के जरिए जेडीयू और बीजेपी की सरकार हमला बोला था। आरजेडी ने अपने कार्यालय के बाहर ट्रबल इंजन के नाम से पोस्टर लगाया था।
पोस्टर में ट्रेन को चित्रित कर एक तरफ सीएम नीतीश कुमार तो दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की फोटो लगाई गई है और उसके आगे ट्रबल इंजन लिखा था। गया है। पोस्टर में झूठ एक्सप्रेस और लूट एक्सप्रेस भी लिखा गया।
Advertisement
Advertisement