Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bollywood Songs पर से हटा Pakistani Actors का पोस्टर, यूजर्स बोलें- ये हुई न बात!

म्यूजिक ऐप्स ने हटाए पाकिस्तानी कलाकारों के पोस्टर्स

06:37 AM May 13, 2025 IST | Yashika Jandwani

म्यूजिक ऐप्स ने हटाए पाकिस्तानी कलाकारों के पोस्टर्स

भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते भारतीय म्यूजिक ऐप्स ने पाकिस्तानी कलाकारों को अपने पोस्टर्स से हटाने का निर्णय लिया है। शाहरुख खान की ‘रईस’, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी फिल्मों के पोस्टर्स से माहिरा खान, मावरा होकेन और फवाद खान की तस्वीरें हटा दी गई हैं। यूजर्स ने इस कदम की सराहना की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तकरार को लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। चाहें फिर वो पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन करना हो या भारतीय प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी पर पूरी तरह से रोक लगाना। फिल्मों, गानों और डिजिटल कंटेंट में जहां-जहां पाक कलाकार नजर आते थे, अब वहां बदलाव किया जा रहा है।

Advertisement

म्यूजिक ऐप्स ने हटाए पोस्टर्स

देश के बड़े म्यूजिक ऐप्स जैसे जियोसावन, गाना डॉट कॉम और स्पॉटिफाई ने कुछ फिल्मों के गानों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी कलाकारों की तस्वीरें हटा दी हैं। इन फिल्मों में शाहरुख खान की ‘रईस’, हर्षवर्धन राणे की ‘सनम तेरी कसम’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-अलिया भट्ट की ‘कपूर एंड सन्स’ शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

माहिरा खान का हटा पोस्टर

माहिरा खान, जो ‘रईस’ में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं, अब उन्हें फिल्म के म्यूजिक पोस्टर से हटा दिया गया है। वहीं ‘सनम तेरी कसम’ की मावरा होकेन और ‘कपूर एंड सन्स’ के फवाद खान की तस्वीरें भी म्यूजिक प्लेयर के इंटरफेस से हटा दी गई हैं। अब इन फिल्मों के पोस्टर्स पर सिर्फ भारतीय कलाकार ही नजर आ रहे हैं।

यूजर्स बोले – मज़ा आ गया

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तेजी से अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। कई यूजर्स ने म्यूजिक ऐप्स के इस कदम का समर्थन करते हुए इसे “जरूरी फैसला” बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, “मज़ा आ गया! अब हर्षवर्धन राणे पोस्टर में और भी हैंडसम लग रहे हैं। मावरा होकेन कौन है?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “कपूर एंड सन्स से फवाद खान गायब, अब ये सच में कपूर एंड सन लग रहा है।”

Cannes Film Festival 2025: आलिया भट्ट-ऐश्वर्या राय समेत रेड कार्पेट पर दिखेंगे ये bollywood celebs

कुछ यूजर्स ने इसे देशभक्ति से जोड़ते हुए कहा कि “जब सीमा पर जवान खड़े हैं, तो डिजिटल स्पेस पर भी सख्ती दिखाना जरूरी है।” हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कला और राजनीति को अलग रखने की बात कह रहे हैं।

बैन का बढ़ा दायरा

बताया जा रहा है कि यह केवल म्यूजिक ऐप्स तक सीमित नहीं रहेगा। फिल्मों, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और म्यूजिक रिलीज से जुड़े अन्य डिजिटल माध्यमों पर भी पाकिस्तानी कलाकारों के कंटेंट को हटाने की प्रक्रिया जारी है। इससे पहले सोशल मीडिया पर भी फवाद खान, माहिरा खान, मावरा होकेन जैसे कलाकारों के भारतीय फैनपेज या प्रोफाइल ब्लॉक किए जा चुके हैं। फिलहाल भारत-पाक तनाव के चलते सरकार और डिजिटल कंपनियों ने साफ कर दिया है कि देश की भावनाओं के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Advertisement
Next Article