बिहार में लगे राहुल गांधी के पोस्टर, लिखा-आरक्षण खत्म करने का सपना नहीं होगा सच
पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ अवतार लिखा गया है। बता दें की राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्हें आरक्षण विरोधी बताया था।
05:43 AM Feb 20, 2020 IST | Desk Team
आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हलवार है। इसी बीच बिहार में आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए है। पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ अवतार लिखा गया है। बता दें की राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्हें आरक्षण विरोधी बताया था।
पोस्टर में आरक्षण ख़त्म नहीं होने देंगे अवतार और राहुल गांधी के एक बयान को लिखा गया है। साथ ही उसमें 1955 की नेहरू सरकार के दौरान संविधान में 77वा संशोधन कर अनुच्छेद 16 में धारा 4/ए को जोड़े जाने का जिक्र किया गया है। पोस्टर में पार्टी के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं के फोटो भी लगाए गए है। हालांकि पोस्टर को लेकर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
बता दें की राहुल गांधी ने बीते दिनों एससी/एसटी अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आरएसएस और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि आरक्षण को हटाना आरएसएस और बीजेपी के डीएनए में है, लेकिन हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे।
Advertisement
Advertisement