For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhangur Baba के घर में शक्तिवर्धक गोलियां, विदेशी तेल...80 दिन से होटल में गर्लफ्रेंड के साथ करता था गंदी प्लानिंग

02:18 PM Jul 09, 2025 IST | Shivangi Shandilya
chhangur baba के घर में शक्तिवर्धक गोलियां  विदेशी तेल   80 दिन से होटल में गर्लफ्रेंड के साथ करता था गंदी प्लानिंग

Chhangur Baba: उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड जलाउद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। योगी सरकार पिछले कई दिनों से छांगुर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे में मंगलवार को छांगुर के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलाया गया और आज दूसरे दिन यानी बुधवार को उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। लखनऊ स्थित आलीशान महल पर जब छापेमारी की गई तो पुलिस को वहां से कई चौंकाने वाली चीजें बरामद हुईं।

फेरीवाला बाबा बना ढोंगी बाबा

बता दें कि छांगुर बाबा के इस हवेली से शक्तिवर्धक गोलियां, विदेशी तेल और कई महंगे प्रोडक्ट्स के साथ-साथ CCTV कैमरे भी मिले हैं। जिस फेरीवाले बाबा को एक साधारण बाबा समझा जा रहा था वो एक अमीर बाबा निकला। छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का लेवल किसी विदेशी अमीर से कम नहीं था। पुलिस कार्रवाई के दौरान बाबा के काले साम्राज्य के बारे में सच्चाई सामने आई है।

मुस्लिम गर्लफ्रेंड के साथ ऐशो-आराम

यूपी पुलिस की कार्रवाई में छांगुर बाबा के मकान से आलीशान सोफा-सेट और लग्जरी बेड दिख रहा है, जहां छांगुर बाबा (Chhangur Baba) अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड के साथ ऐशो-आराम से रहता था. पुलिस को बाबा के कमरे से स्पेन और दूसरे देशों से लाई गई ऊर्जा बढ़ाने वाली गोलियां और मांसपेशियां बनाने वाला तेल मिला। ये दवाइयां आमतौर पर बॉडी बिल्डिंग और ताकत बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। इतना ही नहीं छांगुर बाबा ने अपने पूरे मकान में CCTV कैमरे लगवाए थे। जिसे वह खुद कंट्रोल करता था.

छांगुर पर कई आरोप

महल की तालशी में पुलिस को विदेशी सामान भी बरामद हुआ, जिनमें कुछ पर तो उर्दू में दुबई लिखा है। वह अपने डेली रूटीन में विदेशी चीजों का इस्तेमाल करता था। पुलिस की कार्रवाई में बाबा के करोड़ों रूपये के लेन-देन की बात सामने आई है। बाबा का रैकेट देश से लेकर विदेशों तक फैला है। विदेशी फंडिंग की भी बात सामने आई है। इस काले करतूत में बाबा छांगुर (Chhangur Baba) के साथ कई अन्य लोगों की भी भूमिका सामने आ रही है। धर्म परिवर्तन के साथ-साथ हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने जैसे कई आरोप छांगुर पर लगा है।

READ ALSO :राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, इलाके में हड़कंप

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×