For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kriti Sanon का नाम लिए बिना डेटिंग की खबरों पर बोले Prabhas, कहा- 'मैडम पहले ही...'

साउथ सुपरस्टार प्रभास हाल ही में एक शो का हिस्सा बने थे, जहां उनसे उनकी को-स्टार कृति सेनन के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सवाल किया गया। इस पर अभिनेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी और दोनों के रिश्ते का सच बताया।

04:20 PM Dec 31, 2022 IST | Desk Team

साउथ सुपरस्टार प्रभास हाल ही में एक शो का हिस्सा बने थे, जहां उनसे उनकी को-स्टार कृति सेनन के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सवाल किया गया। इस पर अभिनेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी और दोनों के रिश्ते का सच बताया।

kriti sanon का नाम लिए बिना डेटिंग की खबरों पर बोले prabhas  कहा   मैडम पहले ही
साउथ सुपरस्टार प्रभास पिछले काफी वक्त से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बाहुबली एक्टर का नाम वैसे तो कई अभिनेत्रियों से जुड़ा है मगर बीतें कुछ वक्त से ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि प्रभास फिल्म आदिपुरुष की को-स्टार कृति सेनन के बीच अफेयर चल रहा है। वहीं, अब एक्टर ने कृति संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
Advertisement
हाल ही में प्रभास एक इवेंट में पहुंचे थे। जहां शो के होस्ट साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने बाहुबली फेम एक्टर से पूछा कि आपने कई स्टार्स के साथ काम किया, फिर ये कैसे हुआ कि राम को सीता से ही प्यार हुआ? दरअसल, ओम राउच के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में कृति सेनन सीता के रोल में है और राम के किरदार में प्रभास नजर आएंगे।
Advertisement
ऐसे में नंदमुरी बालकृष्ण का इशारा समझते हुए प्रभास ने तुंरत कहा, ‘सर ये पुरानी खबर है। मैडम पहले ही इस पर जवाब दे चुकी हैं।’ वैसे बता दें कि इन खबरों ने तब से तूल पकड़ा है जब फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन  ने मजाक में प्रभास और कृति की डेटिंग की खबरों को हिंट दिया था। जिसके बाद से खबरें आग की तरह फैलने लगी थी।
जब ये अफवाह तेजी से बढ़ने लगी तो कृति सेनन को खुद सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस पर सफाई देनी पड़ी थी। उस एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है और दोनों के रिलेशनशिप की खबरें महज अफवाह हैं। बता दें कि कृति सेनन और प्रभास पहली फिल्म आदिपुरुष में साथ नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल जून 2023 में थियेटर में रिलीज होगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×