Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Prabhas स्टारर 'आदिपुरुष' अगले साल जनवरी पर नहीं होगी रिलीज, क्या इन वजहों से मेकर्स ने टाल दी रिलीज डेट ?

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे है। कुछ समय पहले जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो इसे देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड थे, लेकिन टीजर देखने के बाद इस फिल्म को लेकर एक अलग ही विवाद खड़ा हो गया। इसी बीच खबर आ रही है कि अब फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।

12:29 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे है। कुछ समय पहले जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो इसे देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड थे, लेकिन टीजर देखने के बाद इस फिल्म को लेकर एक अलग ही विवाद खड़ा हो गया। इसी बीच खबर आ रही है कि अब फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।

प्रभास की मच
अवेटेड फिल्म
आदिपुरुषका इंतजार लोग काफी समय
से कर रहे है। कुछ समय पहले जब फिल्म का
टीजर रिलीज हुआ तो इसे देखने के लिए लोग काफी
एक्साइटेड थे, लेकिन टीजर देखने के बाद इस फिल्म को लेकर एक अलग ही विवाद खड़ा हो
गया। टीजर में
रावण के लुक की सबसे ज्यादा आलोचना हुई और वीएफएक्स का भी जमकर मजाक
बनाया गया। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज
डेट में बदलाव किया गया है।  

Advertisement

फिल्म को लेकर
बढ़ते विवाद के बाद इसे बैन करने की मांग के साथ ही फिल्म के मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई करने का बात कही गई थी। इस दौरान फिल्म
के निर्देशक ओम राउत का कहना था कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और उन्होंने
अपनी फिल्म में कुछ भी न बदलने की बात भी कही थी,लेकिन जिस तरह का रिस्पॉन्स फिल्म
के टीजर को मिल रहा था, उससे बेशक ओम राउत निराश तो जरूर हुए थे, जिसके बाद ही
माना जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की रिलीज को आगे के लिए टाल दिया है।

साउथ सुपरस्टार
प्रभास
, कृति सेनन और सैफ अली खान
स्टाटट आदिपुरुष अगले साल
12 जनवरी को रिलीज
होने वाली थी
, लेकिन अब रिपोर्ट
की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को आगे के लिए टाल दिया है, जिसके बाद अब 12
जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में ऱिलीज नहीं होगी। माना जा रहा है कि अब ये फिल्म
अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। हालांकि नई रिलीज डेट को लेकर अब तक कोई
जानकारी सामने नहीं आई है।

रिलीज के दो महीने
पहले ही मेकर्स के रिलीज डेट में बदलाव करने के फैसले पर अब कई सवाल भी खड़े होने
लगे है। कुछ लोगों का मानना है कि तमाम फिल्मों से बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के
लिए मेकर्स ने ये फैसला लिया है तो वहीं किसी की मानना है कि फिल्म में बदलाव करने
के लिए समय लिया जा रहा है। 

बता दें कि जिस
वक्त
आदिपुरूष रिलीज होने वाली
थी, उसी वक्त साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने रही हैं, जिसमें
चिरंजीवी की ‘वाल्टेयर वीरैया’
, नंदमुरी बालकृष्ण
की ‘वीर सिम्हा रेड्डी’
, ममूटी की ‘एजेंट’ और थलापति विजय की फिल्म ‘वारिसु’ शामिल है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उस वक्त अगर आदिपुरूष को रिलीज दिया
जाता तो, इन सभी फिल्मों के बीच
आदिपुरुष को साउथ में ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पाती, जिस वजह से फिल्म की रिलीज
डेट को टाल दिया गया है।

 इसके साथ ही कुछ
लोगों का ये भी मानना है कि फिल्म के वीएफएक्स में सुधार करने के लिए मेकर्स समय
ले रहे है ताकि फिल्म में बदलाव किए जा सके क्योंकि जब फिल्म का टीजर सामने आय़ा था
तो सबसे ज्यादा फिल्म के वीएफएक्स का ही मजाक बनाया जा रहा था। इसलिए हो सकता है
कि फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए फिल्म के वीएफएक्स में कुछ बदलाव किए
जाए। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो फिल्म के मेकर्स ही बेहतर जानते है।
 

Advertisement
Next Article