'The Raja Saab' में Malavika Mohanan संग इश्क लड़ाते नजर आएंगे Prabhas, यूरोप में करेंगे गाना शूट
भारत की सबसे डिज़ायरेबल अभिनेत्री मालविका मोहनन, जो अपनी अब तक की शानदार परफॉर्मेंस के साथ पैन-इंडिया सिनेमा में अपनी पहचान बना रही हैं, अब तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘द राजा साहब’ में पैन-इंडिया सुपरस्टार और बॉक्स ऑफिस के किंग प्रभास के साथ रोमांस करती नजर.
प्रभास-मालविका रोमांटिक गाना
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों की मानें तो मालविका और प्रभास ‘द राजा साहब’ के लिए एक हॉट रोमांटिक गाना शूट करेंगे. इस गाने की शूटिंग जनवरी और फरवरी के बीच यूरोप में होगी. ‘द राजा साहब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म का लेखन और निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्माता मारूति कर रहे हैं. इस फिल्म में निधि अग्रवाल भी दूसरी लीड एक्ट्रेस हैं.
मालविका संग फिल्म में नजर आएंगी ये हसीना
‘द राजा साहब’ फिल्म का लेखन और निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्माता मारूति कर रहे हैं. इस फिल्म में निधि अग्रवाल भी दूसरी महिला मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगी. वहीं बात करें मालविका की तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत विभिन्न क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्रीज में दमदार परफॉर्मेंस के साथ की थी.