जन्मदिन पर Prabhas का डबल धमाका, एक फिल्म का पोस्टर रिलीज, दूसरा 'सलार 2' की भी शूटिंग शुरू
जन्मदिन पर Prabhas का डबल धमाका, एक फिल्म का पोस्टर रिलीज, दूसरा ‘सलार 2’ की भी शूटिंग शुरू
अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी राजा साहब
प्रभास स्टारर फिल्म राजा साहब का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। ये फिल्म अगले साल अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त और साई पल्लवी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म को मारुति दसारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मेकर्स ने प्रभास का पहला लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म के पोस्टर के बाद प्रभास के फैन्स काफी उत्साहित हैं।
एनिमल के डायरेक्टर के साथ कर रहे फिल्म
प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म राजा साहब के साथ सुपरहिट फिल्म एनिमल देने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम स्प्रिट है। संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी इस फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म का नाम शेयर किया है। हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस फिल्म के बाद से मेकर्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है। बता दें कि इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अब तक की फिल्मों में प्रभास की फिल्म कल्कि पहले नंबर पर है।