प्रद्युम्न हत्याकांड : आरोपी को 22 नवंबर तक निरीक्षण गृह भेजा गया
NULL
08:16 PM Nov 11, 2017 IST | Desk Team
गुरुग्राम : गुरुग्राम की एक किशोर अदालत ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार एक किशोर को 22 नवंबर तक के लिये आज निरीक्षण गृह भेज दिया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले दिन में गिरफ्तार किशोर को सीबीआई स्कूल ले गई ताकि अपराध का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके। वह स्कूल में 11 वीं कक्षा का छात्र था। सूत्रों ने बताया कि टीम आरोपी के साथ दोपहर के करीब स्कूल पहुंची और तीन घंटे से अधिक समय तक वहां रहीं। उसके बाद उसे किशोर अदालत ले जाया गया जहां मामले में सुनवाई होने वाली थी।
Advertisement
Advertisement