Prajakta Koli Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में यूं सजीं प्राजक्ता कोली, देखें तस्वीरें
‘मिसमैच्ड’ फेम एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, इससे पहले उनके शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं जिनमें प्राजक्ता एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही हैं
प्राजक्ता कोली ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये किस फंक्शन की तस्वीरें हैं
अपने इस खास दिन के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का हैवी लहंगा चुना था, इसे उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउट के साथ पेयर किया था
मैचिंग गोल्डन नेकलेस और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ प्राजक्ता कोली बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, इस दौरान उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई थी जिसने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था
वहीं प्राजक्ता के होने वाले हसबैंड यानी वृषांक खनाल ने लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था जिसे उन्होंने प्रिंटेड वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था
तस्वीरों में प्राजक्ता और वृषांक एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते दिखे, उन्होंने एक साथ जमकर पोज भी दिए
प्राजक्ता ने जमकर डांस भी किया और इस दौरान वृषांक उन्हें प्यार से निहारते नजर आए
एक फोटो में वृषांक प्राजक्ता का माथा चूमते भी दिखाई दिए, अब फैंस कपल की इन फोटोज पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं