For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जॉब इंटरव्यू के बहाने घर से निकला प्रज्वल, घर वालों को मिली भगदड़ में मौत की खबर

आरसीबी के जश्न में मची भगदड़ में प्रज्वल की दर्दनाक मौत

09:51 AM Jun 05, 2025 IST | Neha Singh

आरसीबी के जश्न में मची भगदड़ में प्रज्वल की दर्दनाक मौत

जॉब इंटरव्यू के बहाने घर से निकला प्रज्वल  घर वालों को मिली भगदड़ में मौत की खबर

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। प्रज्वल, जो जॉब इंटरव्यू के बहाने घर से निकला था, इस हादसे में मारा गया। उसके परिवार को टीवी पर उसकी मौत की खबर मिली। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत की खुशी मातम में बदल गई। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की विजय परेड में शाम भगदड़ मचने के कारण 11 लोगों की जान चली गई। आईपीएल में आरसीबी की पहली जीत का जश्न मनाने के लिए लाखों फैंस वहां पहुंचे। फैंस की भीड़ काबू से बाहर हो गई और अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे में मरने वालों की दर्दनाक कहानियां भी सामने आ रही हैं। जॉब इंटरव्यू का बहाना बनाकर प्रज्वल नाम का लड़का घर से निकला था, लेकिन घर उसका शव लौटा। प्रज्वल के परिजनों को टीवी पर उसकी मौत की खबर मिली।

घर वालों को मीडिया से मिली मौत की खबर

चिंतामणि के रहने वाला प्रज्वल भी आरसीबी का बहुत बड़ा फैन था। आरसीबी के जीतने की खशी में वो भी चिन्नास्वामी स्टेडियम विजय परेड में पहुंचा था। प्रज्वल ने घर में बताया था कि बैंगलुरू में एक निजी कंपनी में उसका इंटरव्यू है और वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जश्न में शामिल होने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम चला गया। जब उसके परिवार ने मीडिया के ज़रिए मृतकों की सूची में उसका नाम देखा तो उन्हें पता चला कि प्रज्वल नौकरी के लिए इंटरव्यू देने नहीं बल्कि आरसीबी की जीत के जश्न में शामिल होने गया था।

Chinnaswami Stadium Stampede

डेड बॉडी के लिए नहीं मिला फ्रीजर

भगदड़ में सहाना की भी मौत हो गई। उसके परिजनों ने सरकार से नाराजगी जताई है। बेंगलुरू में काम करने वाली सहाना यहां से 90 किलोमीटर दूर कोलार की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को नगर निगम के शव वाहन में शिफ्ट किया गया। परिजनों ने बताया कि प्रशासन ने शव को कोलार ले जाने के लिए फ्रीजर तक की व्यवस्था नहीं की। अस्पताल में परिजनों द्वारा नाराजगी और गुस्सा जाहिर करने के बाद ही उन्हें फ्रीजर दिया गया।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। यहां 2-3 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।” उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35,000 दर्शकों की थी। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

गेट नंबर 7 सात पर फैली थी अफवाह, इस कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×