For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Prajwal Revanna : क्या प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

02:12 AM May 03, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

Prajwal Revanna Sex Tape Case: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67 साल) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33 साल) की सेक्स स्कैंडल केस में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। लोकसभा चुनाव के बीच यह मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इस बीच एचडी रेवन्ना विदेश चले गए हैं, जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है। एचडी रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप हैं।

दरसल, जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के विदेश जाने को लेकर विदेश मंत्रालय से सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि, 'सांसद की जर्मनी यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय से न तो कोई राजनीतिक मंजूरी मांगी गई थी और न ही जारी की गई थी। जाहिर है, कि कोई वीजा नोट भी जारी नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि, डिडिप्लोमेटिक पासपोर्ट होल्डर को जर्मनी ट्रेवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है। वह डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पर जर्मनी गए हैं। '

Advertisement

डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द किए जाने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोर्ट की तरफ से आदेश आएगा तो डिप्लोमेटिक पासपोर्ट खारिज करने की प्रक्रिया शुरु होगी। हमें अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है।

बता दें कि एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी मेड (घरेलू सहायिका) की शिकायत पर यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद एसआईटी ने जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन एचडी रेवन्ना ने एसआईटी के सामने पेश हुए बिना ही बेंगलुरु की सत्र अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी।

Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×