Prajwal Revanna Rape Case: 11 'लाख का जुर्माना...', कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
Prajwal Revanna Rape Case Punishment: जनता नता दल (एस) के पूर्व सांसद Prajwal Revanna को एक घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार के मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला 1 अगस्त को उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद सुनाया गया। अदालत ने रेवन्ना को दो मामलों में आजीवन कारावास और अन्य आरोपों में कुल 11 लाख रुपये जुर्माने का आदेश दिया है। यह पूरी रकम पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दी जाएगी। यह सजा 2 अगस्त से लागू हो गई है।
Prajwal Revanna के खिलाफ एक घरेलू सहायिका ने दो बार बलात्कार का आरोप लगाया था। पीड़िता ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था और वह साड़ी भी संभाल कर रखी थी जो उसने उस समय पहनी थी। जांच में इस साड़ी पर वीर्य के निशान पाए गए, जिसे अदालत में एक निर्णायक सबूत के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कई धाराओं में आरोप तय
Prajwal Revanna पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे, जिनमें बलात्कार, यौन उत्पीड़न, धमकी देना और डिजिटल अपराध शामिल हैं। कोर्ट ने सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया।
जांच टीम ने पेश किए 123 सबूत
इस केस की जांच सीआईडी की साइबर क्राइम यूनिट ने की थी। शिकायत मैसूरु के केआर नगर की एक महिला ने दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सीआईडी की टीम ने करीब 2000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की और कुल 123 सबूत इकट्ठा किए।
फॉरेंसिक रिपोर्ट और वीडियो क्लिप्स भी शामिल
जांच की अगुवाई इंस्पेक्टर शोभा और उनकी टीम ने की। कोर्ट ने मामले में 23 गवाहों की गवाही सुनी। साथ ही, वीडियो क्लिप्स की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट, घटनास्थल की निरीक्षण रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्य भी केस में शामिल किए गए।
सात महीने में पूरा हुआ ट्रायल
इस मामले की सुनवाई 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। सिर्फ सात महीनों में ट्रायल पूरा हो गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुनाया और 2 अगस्त को सजा का ऐलान किया गया।
पीड़िता को मिलेगा न्याय
कोर्ट ने साफ कहा कि जुर्माने की 11 लाख रुपये की राशि पीड़िता को दी जाएगी, ताकि उसे कुछ राहत मिल सके। यह फैसला तेज जांच, पर्याप्त सबूत और पीड़िता की हिम्मत के चलते संभव हो पाया।यह केस यह भी दर्शाता है कि कानून के आगे कोई कितना भी बड़ा हो, उसे सजा जरूर मिलती है। अदालत के इस फैसले को महिला अधिकारों की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
Karnataka हाईकोर्ट ने जनता दल (एस) के पूर्व सांसद Prajwal Revanna को करारा झटका दिया है. कोर्ट ने उन्हें रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया है. इस दौरान कोर्ट द्वारा दोषी करार जाने के समय रेवन्ना कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगे. कोर्ट की तरफ से जल्द ही सजा का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को सेक्स टेप मामले में दोषी ठहराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Prajwal Revanna के खिलाफ जब ये गंभीर आरोप सामने आए थे, तब जनता दल (एस) ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। उन पर कई महिलाओं के यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगे हैं। ये मामला तब और गंभीर हो गया जब वीडियो फुटेज सामने आए, जिनमें उन्हें आपत्तिजनक हालत में देखा गया।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब उनके घर में काम करने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बेंगलुरु में कुछ सार्वजनिक स्थानों से कई पेन ड्राइव बरामद की गईं। इन पेन ड्राइव में हजारों वीडियो क्लिप्स मौजूद थीं, जिनमें महिलाओं के साथ आपत्तिजनक गतिविधियां रिकॉर्ड थीं। बताया गया कि इन वीडियो में महिलाओं के चेहरे भी साफ तौर पर दिख रहे हैं।