W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्यों प्रकाश राज के साथ अब काम नहीं करना चाहते इंडस्ट्री के लोग, एक्टर ने खुद बताई वजह

भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज एक्‍टर प्रकाश राज इन दिनों ओटीटी पर ‘मुख‍ब‍िर’ वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज ने अब एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा के कारण बहुत से लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते।

03:29 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team

भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज एक्‍टर प्रकाश राज इन दिनों ओटीटी पर ‘मुख‍ब‍िर’ वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज ने अब एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा के कारण बहुत से लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते।

क्यों प्रकाश राज के साथ अब काम नहीं करना चाहते इंडस्ट्री के लोग  एक्टर ने खुद बताई वजह
Advertisement

दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी
जाने जाते हैं। प्रकाश राज का नाम उन चुनिंदा लोगों के लिस्ट में शुमार है जो
फिल्मी और राजनीतिक दोनों ही मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। प्रकाश किसी भी मुद्दे
पर अपनी बात आगे रखने से हिचकते नहीं है और कई बार तो उन्हें इन सबकी वजह से
ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ जाता है लेकिन फिर भी एक्टर अपनी बात पर अड़े रहते
हैं।

Prakash Raj on his Hindi web series 'Mukhbir - The Story of a Spy' and why  he cherishes diverse projects that cut across formats and languages - The  Hindu

इसी वजह से ट्वीटर पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनके हर बात का सपोर्ट
करती है। वहीं इसी बीच अब एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे
लोग उनके साथ काम करने डरते हैं। अभिनेता का कहना है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा
का असर उनके काम और खासतौर पर इंडस्ट्री में उनके रिश्तों पर होने लगा है।

Prakash Raj funds girl's UK education, helps her secure job

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश राज ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, ‘मेरा काम और मेरे
रिश्तेव मेरी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी की वजह से अब इफेक्ट हो रहे है। इंडस्ट्री में
कुछ लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते है इसलिए नहीं किसी ने उन्हें रोका है बल्कि
उन्हे डर है कि वो लोग इससे खुश नहीं होंगे। मगर मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं
पड़ता है क्योंकि मैं इतना ताकतवर और पैसे वाला तो हूं कि ये सब झेल सकता हूं।
मेरा मानना है कि मेरी कमजोरी किसी की ताकत बन सकती है।’

Prakash Raj says lots of people don't work with him now due to his politics  | Web Series - Hindustan Times

बता दें कि प्रकाश राज केंद्र सरकार के आलोचकों में से एक है और वो हमेशा ही
सत्ता विरोधी ट्वीट करते हैं। इस बारे में एक्टर ने कहा कि मुझे इस बात का जरा भी
पछतावा नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि कौन क्या है। मैं खुद को आज ज्यादा फ्री
फील करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैंने अपनी आवाज नहीं उठाई होती तो मैं
सिर्फ एक बेहतर एक्टर के तौर पर ही मर जाता और लोग मुझे सिर्फ मेरे किरदारों के
लिए जानते, न कि मैं कैसा इंसान हूं
इस कारण।

Prakash Raj Makes His Digital Debut With Mukhbir; Internet Gives A Big Nod  To The Spy Series

उन्होंने आगे कहा कि ‘हां यह सब करने
के लिए आपको बहुत कुछ भुगतना भी पड़ता है और मैं इसका खामियाजा उठाने के लिए तैयार
हूं। वैसे इंडस्ट्री में बहुत ऐसे लोग है जो अपना मुंह नहीं खोलना चाहते है। बहुत
से एक्ट।र्स अभी शांत हैं। मैं उन्हें कोई दोष नहीं दे रहा।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रकाश इन दिनों
हालिया रिलीज ‘मुखबिर‘ एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आ रहे
हैं। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×