क्यों प्रकाश राज के साथ अब काम नहीं करना चाहते इंडस्ट्री के लोग, एक्टर ने खुद बताई वजह
भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज इन दिनों ओटीटी पर ‘मुखबिर’ वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा के कारण बहुत से लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते।
दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी
जाने जाते हैं। प्रकाश राज का नाम उन चुनिंदा लोगों के लिस्ट में शुमार है जो
फिल्मी और राजनीतिक दोनों ही मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। प्रकाश किसी भी मुद्दे
पर अपनी बात आगे रखने से हिचकते नहीं है और कई बार तो उन्हें इन सबकी वजह से
ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ जाता है लेकिन फिर भी एक्टर अपनी बात पर अड़े रहते
हैं।
इसी वजह से ट्वीटर पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनके हर बात का सपोर्ट
करती है। वहीं इसी बीच अब एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे
लोग उनके साथ काम करने डरते हैं। अभिनेता का कहना है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा
का असर उनके काम और खासतौर पर इंडस्ट्री में उनके रिश्तों पर होने लगा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश राज ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, ‘मेरा काम और मेरे
रिश्तेव मेरी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी की वजह से अब इफेक्ट हो रहे है। इंडस्ट्री में
कुछ लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते है इसलिए नहीं किसी ने उन्हें रोका है बल्कि
उन्हे डर है कि वो लोग इससे खुश नहीं होंगे। मगर मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं
पड़ता है क्योंकि मैं इतना ताकतवर और पैसे वाला तो हूं कि ये सब झेल सकता हूं।
मेरा मानना है कि मेरी कमजोरी किसी की ताकत बन सकती है।’
बता दें कि प्रकाश राज केंद्र सरकार के आलोचकों में से एक है और वो हमेशा ही
सत्ता विरोधी ट्वीट करते हैं। इस बारे में एक्टर ने कहा कि मुझे इस बात का जरा भी
पछतावा नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि कौन क्या है। मैं खुद को आज ज्यादा फ्री
फील करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैंने अपनी आवाज नहीं उठाई होती तो मैं
सिर्फ एक बेहतर एक्टर के तौर पर ही मर जाता और लोग मुझे सिर्फ मेरे किरदारों के
लिए जानते, न कि मैं कैसा इंसान हूं
इस कारण।
उन्होंने आगे कहा कि ‘हां यह सब करने
के लिए आपको बहुत कुछ भुगतना भी पड़ता है और मैं इसका खामियाजा उठाने के लिए तैयार
हूं। वैसे इंडस्ट्री में बहुत ऐसे लोग है जो अपना मुंह नहीं खोलना चाहते है। बहुत
से एक्ट।र्स अभी शांत हैं। मैं उन्हें कोई दोष नहीं दे रहा।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रकाश इन दिनों
हालिया रिलीज ‘मुखबिर‘ एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज में नजर आ रहे
हैं।