Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गोवा : दूसरी बार मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत, PM मोदी की मौजूदगी में हुई ताजपोशी

प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

11:28 AM Mar 28, 2022 IST | Desk Team

प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

प्रमोद सावंत ने आज दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
Advertisement
प्रमोद सावंत ने कोंकणी भाषा में शपथ ग्रहण की। यह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल है। वह मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पहली बार मार्च 2019 में मुख्यमंत्री बने थे। प्रमोद सावंत के अलावा राज्यपाल पिल्लई ने बीजेपी के विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे और अतानासियो मोनसेरेट को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 2,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
बीजेपी ने 14 फरवरी को हुए चुनाव में 20 सीटें जीती थीं, जो 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत से सिर्फ एक कम है। उसे पांच अन्य विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। जिसमें तीन निर्दलीय और दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के हैं।
Advertisement
Next Article