Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केंद्र सरकार पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा- 26 MP वाले गुजरात को बुलेट ट्रेन, 40 सांसद वाले बिहार को पैसेंजर गाड़ी

देश के मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में अपने जनसुराज पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे है। उनकी यह यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी।

12:19 PM Oct 09, 2022 IST | Desk Team

देश के मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में अपने जनसुराज पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे है। उनकी यह यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी।

देश के मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में अपने जनसुराज पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे है। उनकी यह यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी। इस बीच प्रशांत किशोर कई बड़े बयान दे रहे है। वो कभी नीतीश कुमार पर निशाना साधते है तो कभी केंद्र सरकार के फैसलों पर भी सवाल उठा देते है। इस बार पीके ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का झुकाव हमेशा से गुजरात की तरफ रहा है। इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार के बजाय गुजरात से चलाई गई।
Advertisement
प्रशांत किशोर का बड़ा बयान 
एक रिपोर्ट के अनुसार एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा, ‘गुजरात में 26 सांसद सिर्फ है। जबकि बिहार से 39 सांसद पीएम मोदी के लिए हैं। लेकिन सुखद और सुरक्षित यात्रा कराने वाली अत्याधुनिक ट्रेन गुजरात को मिला है और बिहार को पैसेंजर ट्रेन पकड़ाई गई है। बार को ऐसी सहूलियत वाली ट्रेनें नहीं दी गई है।’ 
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई थी हरी झंडी 
बता दें, पीएम मोदी ने 30 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। सुरक्षा और सर्विस इस नई नवेली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में केवल 18 महीनों में इसे तैयार किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चल सकती है। यह कुछ ही सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इस ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसमें आरामदायक कुर्सी यात्रा को बेहद आसान बनाएगी। 
आरामदायक कुर्सी बनाएगी यात्रा को सुखद
एग्जीक्यूटिव में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें लगी हैं। साथ ही साइड रिक्लाइनर की भी सुविध है। ट्रेन में टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय भी हैं। प्रत्येक कोच में गर्म खाना और पेय पदार्थ परोसने की सुविधाओं के साथ एक पेंट्री है। प्रत्येक वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोच के बाहर रियरव्यू कैमरों सहित चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे लगाए गए हैं। ट्रेन के बेहतर नियंत्रण के लिए नए कोचों में लेवल-II सेफ्टी इंटीग्रेशन सर्टिफिकेशन है। 
Advertisement
Next Article