प्रशांत कुमार बने UP के नए DGP, नये साल में संभालेंगे कार्यभार
01:32 AM Dec 29, 2023 IST | Shera Rajput
उत्तर प्रदेश के मौजूदा विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार एक जनवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभालेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1990 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार से पदभार ग्रहण करेंगे।
उन्होने बताया कि प्रशांत कुमार के डीजीपी पद पर प्रोन्नत करने की अनुशंसा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी गयी थी जिनकी अनुमति मिलने के बाद गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने गुरुवार शाम प्रशांत कुमार की प्रोन्नत के आदेश जारी किये हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में माफिया राज पर नकेल कसने में प्रशांत कुमार की भूमिका को अहम माना जाता रहा है।
Advertisement
Advertisement