W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर आया PRASOON JOSHI का रिएक्शन, बोले- 'विक्टिम कार्ड खेलना बंद करे बॉलीवुड'

बॉलीवुड फिल्मों के लगातार असफल होने को लेकर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी का कहना है कि बॉलीवुड अपनी जड़ो को भूल गया है और इसी वजह से फिल्मों को लगातार असफलता का मुंह देखना पड़ना पड़ रहा है।

01:24 PM Nov 20, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड फिल्मों के लगातार असफल होने को लेकर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी का कहना है कि बॉलीवुड अपनी जड़ो को भूल गया है और इसी वजह से फिल्मों को लगातार असफलता का मुंह देखना पड़ना पड़ रहा है।

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर आया prasoon joshi का रिएक्शन  बोले   विक्टिम कार्ड खेलना बंद करे बॉलीवुड
Advertisement

प्रसून जोशी को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गीतकारों में से एक माना जाता है।
भाषा पर उनकी पकड़ और बेबाक अंदाज के कारण उन्हें बहुत से लोग प्यार करते हैं। पिछले
काफी वक्त से बॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है एक के बाद
एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है ऐसे में अब सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून
जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों के लगातार पिटने पर अपनी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Modi thinks only about India not himself, so called him 'fakir': Prasoon  Joshi | Deccan Herald

बॉलीवुड फिल्मों के लगातार असफल होने को लेकर प्रसून का कहना है कि बॉलीवुड
अपनी जड़ो को भूल गया है और इसी वजह से फिल्मों को लगातार असफलता का मुंह देखना
पड़ना पड़ रहा है। इसी के साथ राइटर ने इंडस्ट्री के लोगों पर भड़कते हुए कहा कि फिल्म
इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस बुरे कंडीशन से निकलना चाहिए न कि विक्टिम कार्ड
खेलना चाहिए।

दरअसल, हाल ही में प्रसून जोशी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बड़े बजट की फिल्मों
के फ्लॉप होने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि “फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े
लोगों को विक्टिम कार्ड न खेलकर इस बुरे दौर से निकलने का सोचना चाहिए। आजकल
मेकर्स अपने रूट्स को भूल गए हैं। एक वक्त पर बालीवुड में माइथोलॉजी और साहित्य से
जुड़े हुए विषय पर फिल्में बनाई जाती थी लेकिन आज कल की फिल्मों में ऐसा कुछ भी देखने
को नहीं मिलता।”

CBFC chairman and lyricist Prasoon Joshi mother sushma joshi passes away  know how | Passes Away: सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी की मां  सुषमा जोशी का निधन, गुरुग्राम में

इसी के साथ उन्होंने फिल्मों से दर्शकों के ना जुड़ने को लेकर भी कहा कि आज
बालीवुड अब मुंबई तक ही सीमित रह गया है। आज कल की फिल्मों में एक किसान के किरदार
को कैसे दिखाना है वो भी डायरेक्टर्स को नहीं पता होता है क्योंकि कईयों ने तो
अपनी पूरी लाइफ में एक किसान तक को नहीं देखा होगा।

Bhaag Milkha Bhaag (2013) - Photo Gallery - IMDb

प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड के प्रेसिडेंट होने के साथ-साथ जाने माने लेखक और
फिल्म मेकर हैं। बता दें कि प्रसून को दो बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। उन्होंने
साल 2014 में मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग की स्क्रिप्ट भी
लिखी थी। साल 2017 में पहलाज निहलानी के बाद उन्होंने सेंसर बोर्ड के प्रेसिडेंट
की जिम्मेदारी संभाली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×