चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस विधायक दल ही तय करेगा अपना CM : प्रताप सिंह बाजवा
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की अगुवाई में कांग्रेस विधानसभा के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी।
04:35 PM Jan 21, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में कांग्रेस मुख्यमंत्री के लिए किस चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली है, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच पंजाब के माझा हलके की कादिया विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की अगुवाई में कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरेगी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सीएम चेहरे पर कोई संशय होना नहीं चाहिये। कांग्रेस का अपना सिस्टम है कि चुनाव के बाद विधायक दल अपना नेता तय करके आलाकमान को भेजता है तथा आलाकमान का फैसला अंतिम होता है। अपना नेता चुनने का सामूहिक फैसला तो विधायकों का होता है लेकिन आलाकमान ही इस बारे में अंतिम फैसला करता है।
ईडी छापा : चन्नी से उनके रिश्तेदार से जब्त किये गये नकदी पर राघव चड्डा ने मांगा स्पष्टीकरण
राज्यसभा सदस्य बाजवा ने कहा कि फिलहाल हमारे पास चन्नी सीएम चेहरा हैं जिनकी अगुवाई में चार -पांच लोगों की टीम उनके साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और बाकी नेता भी उनका साथ देंगे। चुनाव जीतने के बाद अगले सीएम का फैसला तो बाद की बात है। पार्टी पूरी तरह एकजुट है तथा वो सीएम दौड़ में शामिल नहीं हैं। हमारा पंजाब समर्थित चुनाव मॉडल होगा जिसमें हम वही वादा करेंगे जिन्हें पूरा करके दिखाया जा सके।
Advertisement