Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pratapgarh: पुलिस और नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर के घर से बरामद हुईं नोटों की गड्डियों की कई बोरी

06:24 PM Nov 09, 2025 IST | Amit Kumar
Pratapgarh Note Bundles News (credit-sm)

Pratapgarh Note Bundles News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के मानिकपुर कस्बे में शनिवार सुबह पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गांजा तस्करी में शामिल आरोपी राजेश मिश्र के घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकदी और नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

Pratapgarh Note Bundles News: सुबह आठ बजे शुरू हुई छापेमारी

शनिवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम मानिकपुर नगर पंचायत के मुंदीपुर मोहल्ले में स्थित राजेश मिश्र के घर पहुंची। राजेश पर लंबे समय से गांजा और अन्य नशे के कारोबार में शामिल होने का आरोप था। टीम ने घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी शुरू की।

Pratapgarh Gangsters Arrested: बोरियों में भरे नोट देख उड़ गए अधिकारियों के होश

तलाशी के दौरान पुलिस को घर में अलमारियों, बक्सों और बोरियों में भरे हुए नोटों के ढेर मिले। नोटों की मात्रा इतनी अधिक थी कि पुलिसकर्मियों के लिए गिनना मुश्किल हो गया। छोटे और मुड़े हुए नोटों के कारण गिनती में काफी दिक्कत हुई। बाद में अफसरों ने कालाकांकर से नोट गिनने की मशीन मंगाई। मशीन आने के बाद भी नोटों की गिनती देर रात तक चलती रही। पुलिस ने बताया कि नोट 10, 20, 50 और 100 रुपये के थे और ज्यादातर पुराने या मुड़े हुए थे, जिससे मशीन में गिनने से पहले उन्हें ठीक करना पड़ रहा था।

Advertisement

Pratapgarh Note Bundles News (credit-sm)

Pratapgarh Crime News: नशीला पदार्थ और दस्तावेज भी बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस को न केवल नकदी बल्कि नशीला पदार्थ और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व मोबाइल फोन भी मिले। पुलिस का कहना है कि जब्त किए गए अभिलेखों से लेनदेन और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इन दस्तावेजों के आधार पर राजेश के संपर्कों और अवैध कारोबार की पूरी जांच की जाएगी।

पुलिस टीम पूरी रात करती रही गिनती

नोटों की भारी मात्रा को देखते हुए पुलिस टीम देर रात तक मौके पर डटी रही। गिनती के बाद नकदी को सुरक्षित रखा गया। अधिकारी लगातार नोटों की संख्या और उनके स्रोत की जांच कर रहे हैं।


Pratapgarh Note Bundles News (credit-sm)

अधिकारियों का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक वृजनंदन राय ने बताया कि बरामद नोट अधिकतर छोटे मूल्य के हैं और उनकी हालत खराब होने के कारण गिनती में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नोटों को ठीक से लगाकर मशीन से गिनती की जा रही है। वहीं एसपी दीपक भूकर ने बताया कि यह रकम संभवतः मादक पदार्थों की तस्करी से कमाई गई है। उन्होंने कहा कि नोटों की गिनती पूरी होने के बाद बरामद नशे और रकम को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जांच जारी

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। राजेश मिश्र के आर्थिक लेनदेन, बैंक खातों और संपर्कों की भी छानबीन की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहेगी; इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पति के सीने पर बैठकर आशिक ने दागी ताबड़तोड़ गोली, पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई हत्या

Advertisement
Next Article