W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Priya Banerjee से शादी कर रहे Prateik Babbar, फैमिली को ही नहीं दिया न्योता

Prateik Babbar ने Priya Banerjee से की गुपचुप शादी

06:25 AM Feb 14, 2025 IST | Anjali Dahiya

Prateik Babbar ने Priya Banerjee से की गुपचुप शादी

priya banerjee से शादी कर रहे prateik babbar  फैमिली को ही नहीं दिया न्योता

आर्य ने भाई प्रतीक को दी बधाई

आर्य ने अपने परिवार की भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने प्रतीक को अपने प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए एक खास तरीका अपनाया है। आर्य ने अपने यूट्यूब चैनल ‘बब्बर साब’ पर एक स्टैंड-अप वीडियो अपलोड किया है, जिसका नाम था ‘बब्बर तो शादी करते रहते हैं?’। इस वीडियो के जरिए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतीक को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही ये भी कहा कि परिवार हमेशा एक रहेगा, चाहे कुछ भी हो।

Advertisement

अभिनेता प्रतीक बब्बर जल्द ही प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया है। उनके पिता राज बब्बर, भाई आर्य बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को शादी का निमंत्रण नहीं मिला है। पिछले छह महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है। उनके भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया। उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है। आर्य के अनुसार, परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वे पर्याप्त नहीं कर पाए।

प्रतीक ने पिता को शादी में नहीं बुलाया

ये स्थिति कई महीनों से चल रहे पारिवारिक मतभेदों का नतीजा है। प्रतीक और उनके परिवार के बीच पिछले छह महीनों से रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं। उनके भाई आर्य बब्बर ने इस पर गहरी चिंता जाहिर की है और कहा है कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया। आर्य ने इस बारे में कहा, ‘ये हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफ देने वाला है। हमने कई बार कोशिश की, लेकिन शायद हम सफल नहीं हो पाए।’

View this post on Instagram

A post shared by Priya Banerjee (@priyabanerjee)

कब होगी प्रतीक-प्रिया की शादी?

प्रतीक और प्रिया की शादी एक पारंपरिक समारोह के रूप में होगी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। ये प्रतीक की दूसरी शादी है। इससे पहले प्रतीक ने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। अब प्रतीक और प्रिया एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत देने जा रहे हैं।

इन दोनों की शादी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि प्रतीक और प्रिया ने पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट किया है। 28 अगस्त 2024 को इस जोड़े ने अपने रिश्ते के चार साल पूरे किए थे और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। अब, इस शादी के बाद प्रतीक और प्रिया के नए जीवन की शुरुआत होने वाली है।

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×