W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रयागराज: करछना समेत 9 स्टेशनों को मिलेगी नई पहचान, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

अमृत भारत योजना: प्रयागराज के 9 स्टेशनों का होगा लोकार्पण

07:44 AM May 21, 2025 IST | IANS

अमृत भारत योजना: प्रयागराज के 9 स्टेशनों का होगा लोकार्पण

प्रयागराज  करछना समेत 9 स्टेशनों को मिलेगी नई पहचान  pm मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जिसमें प्रयागराज मंडल के करछना समेत 9 प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है, जो यात्री सुविधाओं और सुरक्षा में बड़ा बदलाव लाएंगे।

देश के रेल नेटवर्क को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए देशभर के लगभग 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले करछना रेलवे स्टेशन समेत उत्तर मध्य रेलवे जोन के 9 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को भी नई पहचान मिलेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। इन स्टेशनों का न सिर्फ भौतिक सौंदर्य बढ़ाया गया है, बल्कि यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों और तकनीकी दक्षता में भी बड़ा बदलाव लाया गया है। करछना रेलवे स्टेशन अब एक आधुनिक स्टेशन के रूप में उभरा है, जो क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा। करछना समेत जोन के सभी नौ रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किए गए हैं।

CM योगी ने गोरखपुर में 1498 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सीपीआरओ प्रयागराज शशिकांत त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 103 अमृत भारत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इन स्टेशनों का शिलान्यास कुछ वर्ष पहले प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था। इनमें यात्री सुविधाओं जैसे सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, 12 मीटर चौड़े एफओबी, शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं का विकास किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के 9 स्टेशन- करछना, गोविंदपुरी, फतेहाबाद, महुआ मंडावर रोड, ईदगाह, गोविंदगढ़, गोवर्धन, उखारायां और ओरछा इनमें शामिल हैं। लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत से इन स्टेशनों पर सुंदरीकरण और विकास कार्य किए गए हैं। ये स्टेशन धार्मिक और पर्यटन महत्व के हैं, जैसे ओरछा और गोवर्धन। उन्होंने आगे कहा कि गोविंदपुरी जैसे स्टेशन सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे हैं, जो कानपुर स्टेशन के ट्रैफिक को संभालेंगे। यह योजना छोटे स्टेशनों को भी आकर्षक और सुविधायुक्त बनाने पर केंद्रित है, जिसका उद्घाटन 22 मई को होगा।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Advertisement
×