ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #PrayForAustralia, लोग कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए दुआएं
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग अभी तक भी बुझ नहीं पाई है। इसकी वजह से 23 लोगों की जान चली गई है। इतना ही नहीं जंगलों में लगी इस भयानक आग की वजह से कई जंगली जानवरों
09:39 AM Jan 05, 2020 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग अभी तक भी बुझ नहीं पाई है। इसकी वजह से 23 लोगों की जान चली गई है। इतना ही नहीं जंगलों में लगी इस भयानक आग की वजह से कई जंगली जानवरों ने भी अपनी जान गंवा दी है। लोगों के घर भी इस आग में जल गए हैं।
Advertisement
12 मिनियन एकड़ से ज्यादा में आग लग गई है। अब ट्विटर पर #PrayForAustralia ट्रेंड हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्विटर पर लोगों ने दुआ करनी शुरु कर दी है। ट्विटर पर लोगों ने तस्वीरें और जज्बात शेयर किए हैं।
उठ रहे हैं हाथ दुआ में
इन्हें बचा लो गॉड प्लीज
RIP…
हमें एक साथ इस दौर में होना जरूरी है
ट्विटर पर लोग एक दूसरे से ढांढस बांधने को कह रहे हैं।
यह वीडियो पुराना है लेकिन इसमें एक सीख छुपी है
आग का मजर कुछ ऐसा है
तस्वीरें शेयर हो रही हैं दिल दहलाने वाली
कोशिश जारी है आग पर काबू पाने की
देखने लायक है यह वीडियो भी
बारिश भी हुई है कई इलाकों में
मौसम ऐसा हो गया है आग के कारण
रो रहें हैं लोग
ट्विटर पर जंगलों में आग की तस्वीरें देखकर लोग भावुक हो गए हैं। आग में जानवर जिंदा जल रहे हैं। पूरी कोशिश कर रहे हैं फायरफाइटर्स।
भयानक है यह वीडियो
Advertisement