टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए पूर्व सीएम कर रहे ड्रामेबाजी : दुष्यंत

NULL

08:01 AM Jan 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

रोहतक : इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गृहक्षेत्र में उन्हें खुली चुनौती देने आए है कि वह किसी भी मंच पर आकर एसवाइएल मुद्दे को लेकर बहस करे। दस साल के शासनकाल में तो हुड्डा ने नहर खुदाई के लिए कोई प्रयास नहीं किया और अब एसवाइएल पर राजनीति कर रहे है, जबकि उस दौरान केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी। इसके अलावा सांसद ने कहा कि अब तो पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस से भी अस्तित्व खत्म होता जा रहा है।
पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं है। वह दिन दूर नहीं जब पूर्व सीएम हुड्डा नई पार्टी का गठन करेगे या फिर भाजपा में भी शामिल हो सकते है। सांसद दुष्यंत चौटाला वीरवार को गढ़ी सांपला किलोई हल्के के गांव सांघी, धामड, किलोई व भैसरू कला में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह साफ हो चुका है कि अगली सरकार प्रदेश में इनेलो की ही बनेगी। जनसभाओं के दौरान पूर्व सीएम के पैतृक गांव सांघी सहित अन्य गांव के करीब चार सौ से अधिक लोगों ने इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताई है, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही है।
सांसद ने कहा कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए अब पूर्व सीएम नई पार्टी तक बना सकते है। कांग्रेस के दस साल के शासन काल के दौरान तो हुड्डा ने कुछ किया नहीं और अब उन्हें प्रदेश की जनता की याद आई है। जबकि पूर्व सीएम को पहले प्रदेश जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सबसे बडे ड्रामेबाज है जो इनेलो के आंदोलन को अपना आंदोलन बता रहे है। साथ ही सांसद ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि साढे तीन साल के शासन काल के दौरान भाजपा ने प्रदेश को तीन बार आग के हवाले किया है, जिसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सीएम खट्टर को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री के पास ही गृह मंत्रालय और प्रदेश के लोगों को सुरक्षा देना उनकी जिम्मेदारी है। सांसद ने पद्मावत फिल्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश में फिल्म को लेकर जो हिंसा की जा रही है, उसके पीछे भी भाजपा संगठन का ही हाथ है। जिस तरह से जाट आरक्षण को लेकर भाजपा ने प्रदेश में भाईचारा बिगाडने को लेकर हिंसा करवाई थी, उसी प्रकार सरकार एक बार फिर से प्रदेश को आग के हवाले करना चाहती है। जिस तरह से स्कूली बच्चों की बस पर हमला किया गया है, वह निदंनीय है और सरकार सुरक्षा व्यवस्था देने में पूरी तरह नाकाम है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश नांदल, सुमित राणा, डा. संदीप हुड्डा, कृष्ण कौशिक, रविंद्र सांगवान, मीना मकडौली, रविंद्र बखेता, बलराम मकडौली, मूर्ति महम, संतोष देवी, डा. रणबीर हुड्डा, विनोद हुड्डा, औमप्रकाश हुड्डा, विक्रम सांघी, श्रीऔम, गोर्वधन, सत्यवान, मास्टर चांदरुप, बलवान, रमेश कौशिक, अशोक कौशिक, सुनीता, बिमला महम, प्रेमलता खत्री आदि उपस्थित रहे।

 

(मनमोहन कथूरिया)

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Advertisement
Next Article