गर्भवती Leela Sahu ने सरकार से खराब सड़क की मरम्मत की मांग की तो भड़क गए PWD मंत्री, कहा-इतना बजट नहीं
मध्यप्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली लीला साहू (Leela Sahu) पिछले सालों से चर्चा में हैं। 2024 में भी उन्होंने तत्कालीन सरकार से खराब सड़क को मरम्मत कराने की मांग की थी। जिसका उन्हें जवाब भी मिला था। ठीक ऐसे ही इस बार भी लीला साहू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से खराब सड़क की मरम्मत की मांग की तो एमपी के PWD मंत्री राकेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसे कई जगह हैं जहां सड़क की मांग है।
मंत्री राकेश सिंह का बयान वायरल
मंत्री राकेश सिंह ने आगे कहा कि पीडब्ल्यूडी या किसी भी अन्य विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि वह किसी की सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर सीमेंट-कंक्रीट या डंपरों से सड़क बना सके। कौन-कौन सी सड़क बनाएगा, इसकी एक तय व्यवस्था होती है। विभाग की अपनी सीमाएँ होती हैं। बता दें कि सीधी की ग्राम खड्डी खुर्द की रहने वाली लीला साहू सड़क की मांग को लेकर वायरल हुई हैं।
रील बनाकर की मांग
A video of Leela Sahu from Sidhi, Madhya Pradesh is going viral in which two pregnant women can be seen accusing the government and the MP of making false claims of building a road. pic.twitter.com/k50MAcjFMu
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) July 6, 2025
लीला साहू (Leela Sahu) अभी प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में वे खराब सड़क को लेकर सरकार से गुहार लगा रही है कि सड़क को बनवा दिया जाए। उनका कहना है कि भारी बारिश में कीचड़ भरे रास्ते की समस्या को लेकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। लीला साहू ने अपनी रील के माध्यम से कहा, "खड्डी खुर्द, बगैया टोला से गजरी जाने वाली सड़क की मांग हम एक साल से सांसद और विधायक से करते आ रहे हैं, लेकिन हमें केवल तारीखें और वादे मिले हैं. सड़क अब तक नहीं बनी." इस वीडियो को एक्स अकाउंट @ShrutiDhore से शेयर किया गया है।
रास्ते पर धान की रोपाई को मजबूर
लीला (Leela Sahu) ने आगे कहा, "वर्तमान में मैं गर्भवती हूं और मेरे जैसे इस क्षेत्र में नौ अन्य गर्भवती महिलाएं हैं. प्रसव पीड़ा होने पर हम अस्पताल नहीं पहुंच पाते." उन्होंने आगे कहा कि खराब सड़क की मरम्मत के लिए हमलोग कई बार जिलाधिकारी और SDM के पास भी आवेदन लेकर गए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, सड़क अब तक वैसी ही है। उन्होंने आगे कहा सड़क ऐसी है कि अधिक बीमार और प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। गुस्से में ग्रामीणों ने रास्ते पर धान की रोपाई करने को मजबूर हो गए हैं।
READ ALSO:Haryana के भिवानी में स्कूल बस सड़क से नीचे गिरी, कई बच्चें घायल