Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Preity Zinta ने सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का दिया जवाब, बोली: मैं एक फौजी बेटी हूं...

प्रीति जिंटा ने फौजी बेटी होने पर साझा की भावुक प्रतिक्रिया

01:25 AM May 14, 2025 IST | Yashika Jandwani

प्रीति जिंटा ने फौजी बेटी होने पर साझा की भावुक प्रतिक्रिया

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह एक फौजी की बेटी हैं और सेना के मुद्दे उनके दिल के करीब हैं। उन्होंने फौजियों के धैर्य, पसीना, खून और आंसू को करीब से देखा है, इसलिए वह खुलकर अपनी बात रखती हैं। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे, जिनका निधन एक सड़क हादसे में हुआ था।

7 मई को भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस तनावपूर्ण स्थिति में जहां भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, वहीं देशभर में चिंता का माहौल बना रहा। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रिया पर भी नजर रखी। कुछ सितारों ने सेना के साहस को सलाम किया, तो कई बड़े नामों ने चुप्पी साधे रखी। अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी राय रखी है।

Advertisement

यूजर के सवाल का दिया जवाब

दरअसल, हाल ही में प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #pzchat नाम से एक चैट सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि इतने सारे बॉलीवुड सितारों ने #PhalagamAttack की निंदा नहीं की और न ही #OperationSindoor के दौरान हमारे जवानों के समर्थन में कुछ कहा। उन्होंने प्रीति को धन्यवाद देते हुए पूछा कि आखिर इतने लोग चुप क्यों हैं?

मैंने फौजियों का खून, पसीना...

यूजर के इस सवाल के बाद प्रीति जिंटा ने एक इमोशनल जवाब दिया और उन्होंने लिखा, “मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती, क्योंकि हर इंसान चीजों को अलग नजरिए से देखता है। लेकिन एक फौजी की बेटी होने के नाते और सेना के बैकग्राउंड से आने के कारण ये मुद्दे मेरे दिल के बहुत करीब हैं। इसलिए मैं खुलकर अपनी बात रखती हूं। मैंने फौजियों का धैर्य, पसीना, खून और आंसू बहुत करीब से देखा है। कई बार लगता है कि फौजियों के परिवार खुद उनसे ज्यादा मजबूत होते हैं।”

Madhuri Dixit Birthday: डिज़ाइनर साड़ियों की तलाश तो देखें धक-धक के ये Trendy Looks

कौन थे प्रीति जिंटा के पिता

प्रीति जिंटा का ये जवाब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान बहुत से यूजर्स ने उनकी देशभक्ति की भावना की तारीफ की है. बता दें, प्रीति जिंटा का सेना से गहरा नाता रहा है। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में अधिकारी थे, जिनका निधन एक सड़क हादसे में हुआ था। उनके भाई दीपांकर जिंटा भी सेना में सेवा दे चुके हैं। प्रीति खुद भी कई बार सार्वजनिक मंचों पर फौजियों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान जता चुकी हैं।

“किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए”

एक पुराने इंटरव्यू में प्रीति ने बताया था कि उनके पिता हमेशा उन्हें आत्मनिर्भर बनने की सीख देते थे। वे कहा करते थे कि एक भारतीय महिला को कभी भी किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए, न अपने पिता पर, न पति पर और न बेटे पर। वहीं अब प्रिटी ज़िंटा के इस ट्वीट ने ये साबित कर दिया है कि वाकई एक फौजी की बेटी है और अपने विचारों को सामने रखने से बिलकुल भी नहीं हिचकिचाती।

Advertisement
Next Article