Indian Railways की मदद से धर्मशाला से सही सलामत अपने घर पहुंची Preity Zinta, फैंस को दिया Update
प्रीति जिंटा ने इंडियन रेलवे का जताया आभार, सुरक्षित घर पहुंची
प्रीति जिंटा ने धर्मशाला से सुरक्षित घर पहुंचने पर इंडियन रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। उन्होंने BCCI और पंजाब किंग्स की टीम को भी शुक्रिया कहा। सुरक्षा कारणों से आईपीएल मैच रद्द होने के बाद, इंडियन रेलवे की मदद से सभी को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से देश के कई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। इन हमलों का भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया, लेकिन इसकी वजह से कई इलाकों में सुरक्षा कारणों से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 8 मई को धर्मशाला में आयोजित हो रहा आईपीएल मैच, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थीं, सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा और अंत में मैच को रद्द कर दिया गया।
धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे खिलाड़ी
मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। जैसे ही हमले की खबर फैली, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को तुरंत बाहर निकलने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रीति जिंटा खुद दर्शकों से अपील करती नजर आईं कि वे बिना घबराए स्टेडियम खाली करें। इसके साथ ही हालात को देखते हुए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने तुरंत एक्शन लिया और इंडियन रेलवे के सहयोग से धर्मशाला से दिल्ली तक सभी खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और उनके परिवारों को सुरक्षित निकालने के लिए एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की। इस ट्रेन के जरिए सभी लोगों को सुरक्षित और सुचारु रूप से दिल्ली पहुंचाया गया।
Finally back home after a crazy last few days. A heartfelt thank you 🙏 to Indian Railways & our Railway minister Mr. Ashwini Vaishnaw for helping both IPL teams and all officials & families leave Dharamshala in a safe, swift & comfortable way. A big thank you to @JayShah , Mr…
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 11, 2025
प्रीति जिंटा ने क्या कहा
अब प्रीति जिंटा ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए सभी को धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा,”पिछले कुछ क्रेजी दिनों के बाद मैं सुरक्षित अपने घर पहुंच गई हूं। मैं इंडियन रेलवे और हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमें सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई।”
टीम को कहा शुक्रिया
इसके साथ ही उन्होंने BCCI सचिव जय शाह, अरुण धूमल, पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन और पूरी ऑपरेशंस टीम को भी शुक्रिया कहा। प्रीति ने लिखा,”आप सभी के सहयोग से हम धर्मशाला से सुरक्षित निकल सके। पूरे प्रोसेस को बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला गया। मैं वहां मौजूद हर दर्शक को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने घबराहट या अफरातफरी की स्थिति नहीं बनने दी।”
Amitabh Bachchan ने Ind-Pak सीजफायर के बाद शेयर किया Tweet, 1965 युद्ध को किया याद
प्रीति जिंटा ने अंत में अपने फैंस से माफी भी मांगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से वो अपने फैंस के साथ फोटो नहीं खींचवा सकीं। उनके लिए सबसे जरूरी था कि सभी लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचें।
लाहौर 1947 में आएंगी नजर
प्रीति जिंटा अक्सर अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने मैदान में पहुंचती हैं और फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी, जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं।