Premanand Ji Maharaj Health Update: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे स्वामी ज्ञानानंद, दिया संत के स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा अपडेट
Premanand Ji Maharaj Health Update: इन दिनों वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत नासाज चल रही है। हर दिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए काली कुंज आश्रम आते हैं। मंगलवार की सुबह जैसे ही महाराज जी जांच के लिए बिरला मंदिर के पास स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे, वहां उनके अनुयायियों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Premanand Ji Maharaj: सीटी स्कैन से पता चली ये बात
खबरों की मानें तो प्रेमानंद महाराज जी को पेट में सूजन और दर्द की शिकायत है, जिसकी जांच के लिए उन्हें सीटी स्कैन कराने लाया गया था। उन्हें बेहद गुप्त तरीके से लाया गया, लेकिन जैसे ही उनके आने की खबर फैली, श्रद्धालु बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।
फिलहाल उनकी मेडिकल रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया है, इसलिए रिपोर्ट में क्या पाया गया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। भीड़ से बचाने के लिए उन्हें लैब के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। इस बीच, उनके यूट्यूब चैनल "भजन मार्ग" पर मंगलवार को एक एकांत वार्ता अपलोड की गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके चेहरे और हाथों की सूजन फिर से बढ़ गई है और इसका असर उनकी आवाज़ पर भी दिख रहा है।
Swami Gyananand Ji meets Premanand Ji: गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी ने की प्रेमानंद महाराज से भेंट
प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर जारी चिंताओं के बीच, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने मथुरा स्थित उनके आश्रम पहुंचकर उनका हाल जाना। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि प्रेमानंद जी की मानसिक स्थिति स्थिर और ठीक है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें प्रेमानंद जी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, तो वे स्वयं वृंदावन जाकर उनका हालचाल लेने पहुंचे।