W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Premanand Ji Maharaj द्वारा बताया गया श्री कृष्ण का शक्तिशाली मंत्र! कष्ट, क्लेश और नकारात्मकता से मुक्ति का Shortcut

02:46 PM Nov 28, 2025 IST | Khushi Srivastava
premanand ji maharaj द्वारा बताया गया श्री कृष्ण का शक्तिशाली मंत्र  कष्ट  क्लेश और नकारात्मकता से मुक्ति का shortcut
Premanand Ji Maharaj ke Mantra
Premanand Ji Maharaj ke Mantra: लोगों के जीवन में कष्ट, बीमारियों और क्लेश का दौर कभी कम नहीं होता है। भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोगों को पूजा-पाठ और दान-पुण्य का समय भी कम ही मिल पाता है। ऐसे में वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद जी महाराज ने भगवान की कृपा पाने का एक शॉर्टकट बताया है। एक प्रवचन के दौरान प्रेमानंद जी ने श्री कृष्ण का एक ऐसा मंत्र दिया है जिसका जाप करने से व्यक्ति के जीवन सभी प्रकार दुख मिट जाएंगे। हालांकि, इस मंत्र का जाप पूरीश्रद्धा और समर्पण के साथ करने से ही उत्तम फल की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं कि वह शक्तिशाली मंत्र कौन सा है और उसका जाप कैसे करना चाहिए।
मंत्र-
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ॥

Premanand Ji Maharaj ke Mantra: इस शक्तिशाली मंत्र का अर्थ

Premanand Ji Maharaj ke Mantra
Premanand Ji Maharaj ke Mantra (Image: Ai Generated)
"हे वासुदेव (परमात्मा), मैं आपको नमन करता हूं, आप ही श्री कृष्ण हैं, जो साक्षात् परमेश्वर का स्वरूप हैं। आप मेरे सभी दुखों और जीवन के क्लेशों का नाश करें।" यह मंत्र कष्टों को हरने वाले श्री कृष्ण, वासुदेव, हरि, परमात्मा और गोविंद के प्रति बारम्बार समर्पण और नमस्कार व्यक्त करता है।
यह भी पढ़ें- “किसी के साथ संबंध स्थापित होने के बाद…” प्रेमानंद जी महाराज ने बताया सच्चे प्रेम की परिभाषा

Shri Premanand Ji Maharaj ke Mantra: जाप करने का समय और नियम

Premanand Ji Maharaj ke Mantra
Premanand Ji Maharaj ke Mantra (Image: Ai Generated)
इस मंत्र का जाप प्रतिदिन सुबह और शाम को कम से कम एक माला (108 बार) करना अत्यंत आवश्यक है। यह मंत्र अत्यंत शक्तिशाली माना जाता है, जो किसी भी साधक को हर तरह के संकट और बाधाओं से मुक्त करने की क्षमता रखता है। जाप करते समय शारीरिक और मानसिक स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
पूज्य प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी प्रकार की गंभीर समस्याओं या परेशानियों से घिरा हुआ है, तो उसे यह मंत्र अवश्य जपना चाहिए। उन्होंने बल देते हुए कहा कि यह मंत्र इतना अधिक प्रभावकारी है कि इसका विधिपूर्वक अनुष्ठान करने मात्र से व्यक्ति के सभी कष्ट और पीड़ाएं दूर हो जाती हैं।

Premanand Ji Maharaj Mantra Benefits: घर में सकारात्मकता और खुशहाली

Premanand Ji Maharaj ke Mantra
Premanand Ji Maharaj ke Mantra (Image: Ai Generated)
प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी स्पष्ट किया कि भगवान श्री कृष्ण के इस चमत्कारी मंत्र का नियमित जाप करने से घर के भीतर व्याप्त हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप, घर में सकारात्मकता का संचार होता है और चारों ओर सुख-समृद्धि तथा खुशहाली का वातावरण बनने लगता है।

सर्वोत्तम परिणाम के लिए विशेष समय

भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करने के लिए, स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए और जाप हमेशा एक निश्चित आसन पर बैठकर ही करें। उत्तम और शीघ्र फल प्राप्त करने के लिए, इस मंत्र का जाप विशेष रूप से रात में सोने से ठीक पहले करने की सलाह दी जाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- भोग लगाते समय ये ‘एक गलती’ कर सकती है सब बेकार! Premanand Ji Maharaj ने बताया ठाकुर जी को भोग लगाने का सही और सरल तरीका
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×