"अकाल मृत्यु का योग और ग्रहों का अशुभ प्रभाव", Premanand Ji Maharaj ने बताया इन दिनों बाल काटने के भयंकर दुष्परिणाम
Premanand Ji Maharaj: आमतौर पर जो लोग ऑफिस जाते हैं या कोई बिजनेस करते हैं वे अपनी छुट्टी वाले दिन ही बाल या दाढ़ी कटवाते हैं। लेकिन सनातन धर्म में बाल, दाढ़ी या नाखून काटने के लिए निश्चित दिन बताए गए हैं। माना जाता है कि अगर इन निर्धारित दिनों को छोड़कर अन्य दिन ऐसा किया जाए, तो जीवन पर इसके गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं।
इस विषय पर प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि बाल, दाढ़ी और नाखून काटने का एक तय समय (Scriptural Limits) होता है। हफ्ते के कुछ दिनों बाल या दाढ़ी कटवाने से ग्रहों की स्थिति अशुभ प्रभाव डाल सकती है। आइए जानते हैं, महाराज के अनुसार कौन से दिन इस कार्य के लिए उपयुक्त हैं और कौन से नहीं।
Premanand Ji Maharaj Teachings: इन दिनों में न करें बाल, दाढ़ी या नाखून कटाना
अक्सर लोग रविवार के दिन भी बाल कटवाते हैं, लेकिन महाराज का कहना है कि ऐसा करने से व्यक्ति की बुद्धि, यश, धन और कीर्ति की हानि होती है। गुरुवार को बाल कटवाने से मान-सम्मान और लक्ष्मी की हानि हो सकती है।