Gill की कप्तानी में इंग्लैंड सीरीज़ की तैयारी, Sourav Ganguly ने Iyer के न होने पर उठाए सवाल
गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ तैयारी शुरू
01:56 AM Jun 12, 2025 IST | Juhi Singh
Advertisement
टीम इंडिया एक बार फिर विदेशी ज़मीन पर बड़ी चुनौती के लिए तैयार है। 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 7 जून से खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में है और टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं। हालांकि, यह दौरा टीम के लिए कठिन जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस टीम पर भरोसा जताया है और साथ ही टीम चयन को लेकर कुछ सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियां भले ही चुनौतीपूर्ण हों, लेकिन युवा खिलाड़ियों के लिए यह खुद को साबित करने का बड़ा मौका है।
Advertisement
Advertisement