Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जवाहर नवोदय दाखिला परीक्षा की तैयारी के लिए सरकारी प्राथमिक स्कूल भांगर में छात्रों का लिया गया मॉक टैस्ट

NULL

08:04 AM Jan 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

फिरोजपुर : भारत सरकार के प्रबंधन तले चल रहे ज्वाहर नवोदिया स्कूल में दाखिले की प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर सरकारी प्राथमिक स्कूल भांगर की तरफ से एक अनोखी पहल कद्मी करते छात्रों के लिए मोक टैस्ट का विशेष इंतजाम किया गया। इस मोक टैस्ट में कलस्टर अधीन आते 8 स्कूलों के 50 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मोक टैस्ट का अगाज जिला शिक्षा अफसर प्रदीप शर्मा की तरफ से किया गया। इस मौके जिला शिक्षा अफसर ने बताया कि सरकारी स्कूल के छात्रों की तरफ से ज्वाहर नवोदिया के दाखिले की प्रवेश परीक्षा तो हर साल ली जाती है, परंतु अकसर देखने में आता है कि कि छात्र परीक्षा के पैटर्न और स्तर से अवगत नहीं होते। जिस कारण परीक्षा दौरान उनको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पढ़ता है। इस लिए सरकारी प्राथमिक स्कूल भांगर का यह मोक टैस्ट का प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है, जिसके साथ छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करने का मौका मिल रहा है और यह प्रयास जिलमें एक नई पहल है, जोकि बाकी स्कूलों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत होगा।

इस संबंधी स्कूल प्रमुख महल सिंह ने बताया कि उनकी और समूह स्टाफ की तरफ से मोक टैस्ट बिल्कुल जवाहर नवोदिया की होने वाली प्रवेश परीक्षा के पैटर्न पर तैयार किया गया है, तांकि परीक्षा के समय छात्र ध्यान से प्रशन पत्र हल कर सकें और अपनी तैयारी की जांच भी कर सकें। उन्होंने कहा कि इस उपरांत जल्द ही ओर मोक टैस्ट का इंतजाम भी किया जायेगा, जिससे छत्रं को को अधिक से अधिक तैयारी करवाई जा सके। इस पहले मोक टैस्ट में पहला स्थान नवजोत कौर सरकारी प्राथमिक स्कूल भांगर, दूसरा स्थान रीतू कौर बस्ती खलील वाली व तीसरा स्थान धर्मवीर बस्ती प्यारेआना ने प्राप्त किया।

इस मौके ब्लाक प्राथमिक शिक्षा अफसर घल्लखुर्द, हरबंस लाल, स्कूल प्रमुख महल सिंह और स्कूल का समूह स्टाफ, अससिटैंट प्रोजैक्ट को-आर्डीनेटर(जनरल) सर्बजीत सिंह, जिला को-आर्डीनेटर (एम.आई.एस) पवन मैदान, जिला स्पैशल एेजूकेटर कृष्ण मोहन चौबे, तलविन्द्र सिंह, संदीप कुमार, बी.एम.टी शमशेर सिंह, सर्बजीत सिंह धालीवाल एवं अन्य गणमांय मौजूद थे।

(अमित)

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article