W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बदरुद्दीन अजमल को ‘असम का दुश्मन’ करार दिया

असम सरकार में वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को ‘असम का दुश्मन’ करार देते हुए कहा कि वह भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए चरमपंथी हैं।

03:21 PM Feb 14, 2021 IST | Desk Team

असम सरकार में वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को ‘असम का दुश्मन’ करार देते हुए कहा कि वह भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए चरमपंथी हैं।

असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बदरुद्दीन अजमल को ‘असम का दुश्मन’ करार दिया
Advertisement
असम सरकार में वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को ‘असम का दुश्मन’ करार देते हुए कहा कि वह भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए चरमपंथी हैं। पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के समन्वयक सरमा ने अजमल पर असम की संस्कृति के विपरीत काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह तबतक पहचान की राजनीति की बात करते रहेंगे जब तक लोकसभा सदस्य एवं विपक्षी नेता राजनीति परिदृश्य में रहेंगे।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘ इस धरती पर भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए मैं चरमपंथी हूं। अगर किसी ने मुझे यह तमगा दिया है तो कृपया कर मेरा आभार एवं धन्यवाद उन लोगों तक पहुंचा दें।’’ दरअसल पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें ध्रुवीकरण की राजनीति के चरमपंथी की तरह पेश कर रहे हैं।
असम के वित्तमंत्री ने कहा कि एआईयूडीएफ प्रमुख कुछ ऐसा कर रहे हैं जो ‘असमी संस्कृति के विपरीत है’ जबकि वह तो असमी संस्कृति की रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं। सरमा ने कहा, ‘‘मैं भारतीय राष्ट्रवाद की रक्षा करने का प्रयास कर रहा हूं। दो चरमपंथी होने चाहिए, इसलिए अगर उत्तरी ध्रुव है तो दक्षिण ध्रुव भी होगा। अगर बदरुद्दीन अजमल गायब हो जाते हैं तो हम भी गायब हो जाएंगे। तब हम विकास की तथा कुछ और बात करेंगे।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन जबतक बदरुद्दीन अजमल होंगे, तब तक हम विकास एवं पहचान की राजनीति की बात करेंगे। अगर यह मुझे चरमपंथी बनाता है तो मैं इससे खुश हूं।’’ सरमा ने कहा कि संभवत: यह असम की राजनीति का सबसे खतरनाक दौर है। वह (अजमल) कट्टरपंथी संगठनों से पैसा ला रहे हैं। समाज सेवा के नाम पर वह नेटवर्क बना रहे हैं जो असम की संस्कृति के हित में नहीं है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×