For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी, पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत

10:51 AM Sep 22, 2023 IST | Nikita MIshra
महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी  पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत

महिला आरक्षण बिल को संसद के दोनों सदनों में पारित कर दिया गया है जहां इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी काफी खुशी के माहौल में दिख रही है, बता दें कि बिल पास होने की खुशी के कारण भाजपा महिला सांसद और भाजपा महिला कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य स्वागत करने के लिए अनेक तैयारियां कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी हेड क्वार्टर में कई तैयारियां का माहौल छाया हुआ है।आपको बता दे की पार्टी की लोकसभा और राज्यसभा की सभी सांसद महिलाओं ने एक साथ मिलकर आज सुबह बीजेपी पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली है वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री ने महिला सांसदों से मुलाकात भी की थी इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए दी।

क्या कहा पीएम मोदी ने ?

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री ने ट्विटर के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी गतिशील महिला सांसदों से मिलने का सम्मान मिला, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने से बिल्कुल रोमांचित मुझे देखकर काफी खुशी हुई कि परिवर्तन के अग्रदूत इस कानून का जश्न मनाने के लिए एक साथ नजर आ रहे हैं। जिसका उन्होंने समर्थन किया है नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ भारत का एक उज्जवल भविष्य है और हमारे नारी शक्ति परिवर्तन के मूल में है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में रखे गए स्वागत कार्यक्रम में 10:00 बजे पहुंच गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×