Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां जोरों पर, सेना बर्फ हटाने में जुटी

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सेना कर रही है सफाई

05:02 AM Apr 25, 2025 IST | IANS

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सेना कर रही है सफाई

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भारतीय सेना कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने का कार्य कर रही है। 25 मई को कपाट खुलने से पहले यात्रा मार्ग को साफ किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें।

हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को यात्रियों के लिए खुल जाएंगे। भारतीय सेना के जवान बर्फ से ढके यात्रा मार्ग को साफ कर रहे हैं। कठिन परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, सैनिक अथक मेहनत कर रहे हैं ताकि तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। यह कार्य उनकी शारीरिक दृढ़ता और श्रद्धालुओं के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। भारतीय सेना न केवल हमारी सीमाओं की रक्षा करने में दिन-रात तत्पर है, बल्कि देश के नागरिकों के कल्याण और उनकी धार्मिक यात्राओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने में भी अहम भूमिका निभा रही है। हर साल हजारों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचते हैं, जहां आध्यात्मिक शांति और विश्वास का अनुभव करते हैं। सेना का यह प्रयास यात्रा को सफल बनाने में अहम है। हेमकुंड साहिब भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक तीर्थ स्थल है। श्री हेमकुंड साहिब 15 हजार 200 फीट ऊंचाई पर स्थित है, यहां पर हर समय बर्फ जमी रहती है।

चार धाम यात्रा की तैयारियों पर आयुक्त गढ़वाल ने दिए 25 अप्रैल तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश

जानकारी के अनुसार, हाल ही में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के प्रमुख ने बताया था कि गोविंदधाम से श्री हेमकुंड साहिब तक के ट्रैक मार्ग पर 6 से 7 फीट बर्फ पड़ी हुई है। बता दें कि उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही लाखों यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए अब तक 19 लाख से अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए 3-3 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि केदारनाथ के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है। केदारनाथ के लिए अब तक लगभग 6 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा, बदरीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इतना ही नहीं, हेमकुंड साहिब जाने के लिए भी 32 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article