Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूपी के महराजगंज में सावन की तैयारियां पूरी, नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

12:04 AM Jul 11, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

यूपी: सावन माह को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं। योगी सरकार और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं, विशेषकर कावड़ियों, की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं, ताकि किसी भी कावड़िए को कोई असुविधा न हो। कावड़ मार्गों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और स्थानीय प्रशासनों को पुख्ता बंदोबस्त के निर्देश दिए गए हैं। भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि कोई देश-विरोधी तत्व इस पर्व के दौरान सीमा पार न कर सके। महराजगंज जिले में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी), पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नेपाल से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन तलाशी, पहचान पत्र और सामान की जांच के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सीमा पर एसएसबी जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं, और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। इसका उद्देश्य सावन माह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सावन माह को देखते हुए महादेव मंदिर पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। मंदिर और कावड़ मार्ग पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके। ड्यूटी चार्ट तैयार कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो विशेषकर महिलाओं के साथ किसी भी असामाजिक व्यवहार पर कड़ी नजर रखेंगे और त्वरित कार्रवाई करेंगे।

मंदिर परिसर में CCTV पुलिस बल तैनात

एसपी मीणा ने बताया कि मंदिर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है और मौके पर जाकर कमियों का जायजा लिया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, सीमा से सटे सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और सीमावर्ती रास्तों पर विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं। हमें भरोसा है कि पुख्ता इंतजामों से सावन माह का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न होगा। आपको बता दें, सावन माह में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नेपाल से कावड़िए भारत के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए आते हैं। खासकर महराजगंज के पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर पर नेपाल से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ 24 घंटे पुलिस और एसएसबी की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article