पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी
पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों- उत्तर दिनाजपुर की कालीगंज, पश्चिम मिदनापुर की खड़गपुर और नादिया जिले की करीमपुर विधानसभा सीट पर सोमवार को होने वाले उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
05:37 PM Nov 24, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों- उत्तर दिनाजपुर की कालीगंज, पश्चिम मिदनापुर की खड़गपुर और नादिया जिले की करीमपुर विधानसभा सीट पर सोमवार को होने वाले उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
Advertisement
Advertisement
कालीगंज सीट 31 मई को कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे के निधन के बाद खाली हो गयी जबकि खड़गपुर सदर से भारतीय जनता पार्टी विधायक दिलीप घोष और करीमपुर सीट से तृणमूल की विधायक महुआ मोइत्रा के क्रमश: मिदनापुर और कृष्णनगर से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है। ये सीटें तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Advertisement
मतगणना 28 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
इस चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के बीच त्रिपक्षीय मुकाबला है। कांग्रेस और वाम मोर्चा ने आगामी चुनावों में आपस में सीटों के बंटवारे का निर्णय लिया है।

Join Channel