For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi के पानीपत दौरे के लेकर तैयारियां तेज, प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत आएंगे और राज्य में प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे।

08:07 AM Dec 03, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत आएंगे और राज्य में प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे।

pm modi के पानीपत दौरे के लेकर तैयारियां तेज  प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत आएंगे और राज्य में प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के संयोजक और पूर्व सांसद संजय भाटिया ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर पहुंचेंगे। जिस तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम इस ऐतिहासिक भूमि से आरंभ हुई थी और पूरे विश्व में इतिहास रचा गया था। वैसे ही एक बार फिर महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आ रहे हैं।

सीएम समेत कई वरिष्ट अधिकारी होंगे मौजूद

उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। महिला अपनी भूमिका को अच्छे तरीके से निभाए, इस संदेश को लेकर नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक भूमि पर पहुंचेंगे। इस योजना से संबंधित विभाग के केंद्र सरकार के मंत्री, अधिकारी, हरियाणा के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व मंत्रिमंडल और सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाएं विशेष रूप से इस कार्यक्रम में पहुंचेंगी।

हरियाणा प्रदेश की भाजपा महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने बताया कि नौ दिसंबर को महिलाओं को स्वावलंबी और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने आ रहे हैं। देश की एक लाख महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा।

बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ

प्रत्येक महिला सखी को 7000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी, जो गांव-गांव में जाकर महिलाओं को पॉलिसी देंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर को महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय जीवन बीमा निगम की “बीमा सखी योजना” का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण 65 एकड़ भूमि पर 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा का पहला दौरा होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×