Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

G-20 Summit को लेकर, दिल्ली को सजाने की तैयारी, फव्वारे के साथ पार्कों में लगेगी लाइटें

एमसीडी ने दिल्ली में पार्कों का सौंदर्यीकरण करने, पेड़ों पर लाइट लगाने और कई स्थानों पर जनकला स्थापित करने का फैसला भी किया है।

12:00 PM Dec 25, 2022 IST | Desk Team

एमसीडी ने दिल्ली में पार्कों का सौंदर्यीकरण करने, पेड़ों पर लाइट लगाने और कई स्थानों पर जनकला स्थापित करने का फैसला भी किया है।

भारत में अगले साल होने वाले G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली नगर निगम राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने पांच जोनों में नए शौचालय बनवाएगा और पुरानों की मरम्मत करवाएगा। वहीं इसपर अधिकारियों ने बताया कि, सम्मेलन की तैयारियों के तहत एमसीडी ने दिल्ली में पार्कों का सौंदर्यीकरण करने, पेड़ों पर लाइट लगाने और कई स्थानों पर जनकला स्थापित करने का फैसला भी किया है। 
Advertisement
 एमसीडी ने एक बयान में बताया कि नए सामुदायिक शौचालय परिसरों (सीटीसी) और सार्वजनिक शौचालयों (पीटी) के निर्माण और पुराने शौचालयों के मरम्मत कार्य को तेज कर दिया गया है। निगम ने कहा कि एमसीडी के पांच जोन (करोल बाग, दक्षिण, मध्य, शाहदरा दक्षिण और सिटी एसपी) में शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा।
पेड़ों पर लाइटें, पार्कों में लगेंगे फव्वारे
क्योंकि इन क्षेत्रों को वहां बड़ी संख्या में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिहाज से महत्ववपूर्ण स्थानों के रूप में चिह्नित किया गया है।अधिकारियों के अनुसार, इन सभी पांच जोन उपायुक्तों को नए सीटीसी और पीटी के निर्माण के लिए जगहों तथा पुरानों सीटीसी और पीटी की मरम्मत से संबंधित ब्योरा अनुमानित लागत के साथ देने का निर्देश दिया गया है।
सीटीसी और पीटी के निर्माण पर बल दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि सभी नए सीटीसी और पीटी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इन पांच जोन में अब तक करीब 42 स्थानों की पहचान की गई है और अलग-अलग जोन की जरूरतों के हिसाब से इस सूची में और नयी जगहें जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि एमसीडी के सात अन्य जोन में भी सीटीसी और पीटी के निर्माण पर बल दिया जाएगा।
मिशन मोड में अधिकारी पूरा करेंगे कार्य
अधिकारियों के अनुसार, मार्च 2023 में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक से पहले इस कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है।भारत ने एक दिसंबर को सालभर के लिए जी20 समूह की अध्यक्षता संभाली है। देश में 55 स्थानों पर जी20 की 200 से अधिक बैठकें होंगी। 9-10 सितंबर 2023 को नयी दिल्ली में जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होगा।
जी 20 में ये देशे होंगे शामिल
जी20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
Advertisement
Next Article