Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए एक बार फिर पंजाब में हथियार भेजने की तैयारी, सुरक्षा एजेेंसियां हाई अलर्ट पर

पंजाब में इन दिनों ठिठुरती ठंड और पड़ते गहरे कोहरे का लाभ उठाकर पड़ोसी मुलक सरहद पार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में दोबारा हथियार भेजने की तैयारी में हैै

03:16 PM Dec 20, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब में इन दिनों ठिठुरती ठंड और पड़ते गहरे कोहरे का लाभ उठाकर पड़ोसी मुलक सरहद पार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में दोबारा हथियार भेजने की तैयारी में हैै

लुधियाना-तरनतारन :  पंजाब में इन दिनों ठिठुरती ठंड और पड़ते गहरे कोहरे का लाभ उठाकर पड़ोसी मुलक सरहद पार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में दोबारा हथियार भेजने की तैयारी में हैै। इस बार हथियारों के साथ-साथ बुलेट प्रूफ जैकेटे भी भेजने की तैयारी की आशंका जताई है। 
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी अधिक बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट में यह आशंका भी जताई गई है कि पंजाब के खत्म होने वाले इस महीने के आखिर में क्रिसमस और नववर्ष पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में माहौल बिगाडऩे के लिए हाल ही में पंजाब के कुछ गर्मख्यालियों को विदेशों से फंडिग भी हुई है। हालांंकि पंजाब पुलिस के अधिकारीयों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 
यह भी पता चला है उसमान नाम के आईएसआई एजेंट द्वारा पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों को हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेटे भेजने के आदेश दिए हैं। सरहद पार बैठे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख रंजीत सिंह नीटा और जर्मनी में बैठा आतंकी गुरमीत सिंह बग्गा भी लगातार आपस में एक-दूसरे के संपर्क में हैैं। यह भी बताया जा रहा है कि हथियारों की सप्लाई के लिए नीटा द्वारा 6 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के साथ संपर्क भी किया गया है।
उधर, एनआईए की टीम ने को इसी साल चार सिंतबर को गांव पंडोरी गोला के खाली प्लॉट में हुए बम ब्लास्ट के मामले में आरोपित हरजीत सिंह हीरा और मनदीप सिंह के घर पहुंची। एनआईए की इस दबिश को भी उक्त मामले के साथ जोडक़र देखा जा रहा है। टीम के सदस्यों ने दोनों आरोपितों के परिजनों से पूछताछ की है।
बताया गया है कि इन दोनों के घरों के अतिरिक्त एनआईए की टीम ने गुरजंट सिंह जंटा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी बाबा बलवंत सिंह व रोमनदीप सिंह झब्बाल के परिजनों से भी पूछताछ की है। इस दौरान टीम के सदस्यों को कुछ ऐसे सुराग मिले हैैं जिसमें भारत पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में रहने वाले उन लोगों के बारे में जानकारी मिलने में आसानी होगी जिनके साथ आतंकी नीटा ने पिछले दिनों संपर्क किया था।
स्मरण रहे कि गांव पंडोरी गोला में हुए ब्लास्ट में गांव बचड़े निवासी हरप्रीत सिंह हैप्पी, गांव कदगिल निवासी विक्रमजीत सिंह विक्की की मौत हो गई थी और गुरजंट सिंह जंटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने एक माह की जांच के दौरान सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने चोहला साहिब के समीप 22 सितंबर को चार आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। अब इन दोनों मामलों की जांच एनआईए कर रही है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Next Article