For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूसीसी पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीएम धामी का प्रस्तुतिकरण

सीएम धामी ने यूसीसी पर पीएम मोदी को दी विस्तृत जानकारी…

06:15 AM May 26, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

सीएम धामी ने यूसीसी पर पीएम मोदी को दी विस्तृत जानकारी…

यूसीसी पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीएम धामी का प्रस्तुतिकरण

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता लागू करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि यूसीसी के तहत जाति, धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव खत्म होगा। यह महिलाओं के सशक्तीकरण और संपत्ति में समान अधिकार सुनिश्चित करेगा। राज्यभर से डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता पर प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि यूसीसी लागू करने के लिए मजबूत सिस्टम का निर्माण किया गया है। प्रक्रिया को जनसामान्य के लिए अधिक सुलभ और सहज बनाने के लिए एक पोर्टल और समर्पित मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है। साथ ही ग्राम स्तर पर 14,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) को इससे जोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए ऑटो एस्केलेशन और ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी लागू किया गया है। व्यापक डिजिटल और भौतिक नेटवर्किंग के परिणामस्वरूप केवल चार माह की अवधि में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत राज्यभर से लगभग डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इतना ही नहीं, राज्य के लगभग 98 प्रतिशत गांवों से आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि यूसीसी को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।

सीएम धामी ने यूसीसी के सफलतापूर्वक लागू करने में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने दृष्टिपत्र के माध्यम से राज्य की जनता को वचन दिया था कि यदि जनादेश मिला, तो उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। चुनावों में विजय के पश्चात पहले दिन से ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के लिए अपना कार्य प्रारंभ कर

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता जाति, धर्म, लिंग आदि में अंतर के आधार पर कानूनी मामलों में होने वाले भेदभाव को खत्म करने का एक संवैधानिक उपाय है। इससे सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का प्रयास किया गया है। इसके लागू होने से प्रदेश में सच्चे अर्थों में महिला सशक्तीकरण सुनिश्चित हो सकेगा। इससे अब हलाला, इद्दत, बहुविवाह, बाल विवाह, तीन तलाक आदि कुप्रथाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। संविधान के अनुच्छेद 342 के अंतर्गत वर्णित हमारी अनुसूचित जनजातियों को इस संहिता से बाहर रखा गया है, जिससे कि उन जनजातियों और उनके रीति-रिवाजों का संरक्षण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इन कानूनों के अंतर्गत सभी धर्म और समुदायों में बेटी को भी संपत्ति में समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही, संपत्ति के अधिकार में बच्चों में किसी भी प्रकार का भेद नहीं किया गया है, अर्थात प्राकृतिक संबंधों के आधार पर, सहायक विधियों या लिव इन संबंधों से पैदा हुए बच्चों का भी संपत्ति में बराबर अधिकार माना जाएगा। यूसीसी के अंतर्गत बच्चों की संपत्ति में माता-पिता को भी अधिकार प्रदान किया गया है, जिससे बुजुर्गों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन यापन का अधिकार प्राप्त हो।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×